LAC पर हुए समझौते के बाद पहली बार लाओस दौरे पर जाएंगे राजनाथ सिंह, चीन के रक्षा मंत्री से करेंगे मुलाकात

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India China Relation: चीन से पूर्वी लद्दाख में (एलएसी) हुए समझौते के बाद पहली बार भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लाओस दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वो आसियान रक्षा मंत्री प्लस बैठक (Alternating Direction Method of Multipliers- ADMM) में भी शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में भारत और चीन के रक्षा मंत्रियों की मुलाकात हो सकती है.

एग्रीमेंट का दोनों देशों ने किया स्वागत’

बता दें कि भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों और दूसरे आठ देशों के मंत्रियों के बीच होने वाली एनुअल मीटिंग में भाग लेने के लिए जा रहे हैं. वहीं, हाल ही में कजान में हुए ब्रिक्स समिट के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई थी. दोनों देशों के नेताओं के बीच लंबे समय बाद हुई इस मुलाकात के बाद भारत की ओर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था कि दोनों देशों ने डिसएंगेजमेंट को लेकर हुई पैट्रोलिंग समझौते की दिशा में बढ़े कदमों का स्वागत किया है.

भारत-चीन के बीच फिर हो सकती है बैठक

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और चीन की ओर से विदेश मंत्री वांग यी की इस बैठक को जल्द शेड्यूल करने के लिए कहा गया था. वहीं, दोनों नेताओं ने इस बात पर भी जोर दिया था कि द्विपक्षीय डायलॉग मैकेनिज्म के जरिए अधिकारी रणनीतिक बात को आगे बढ़ाएंगे, जिसमें विदेश मंत्री स्तर का मैकेनिज्म भी शामिल है.

आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा से पीछे हटने को लेकर भले ही एक शुरुआती समझौता हो गया है, लेकिन चीन-भारत रिश्तों का भविष्य अभी भी मुश्किलों से घिरा हुआ है.

इसे भी पढें:-Champions Trophy: आईसीसी ने बदला ट्रॉफी टूर का कार्यक्रम, PoK से नहीं निकलेगी यात्रा

More Articles Like This

Exit mobile version