India China Relations: कजाकिस्तान में चीन के विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर, LAC समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India China Relations: विदेश मंत्री एस. जयशंकर कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हैं. यहां उन्होंने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की है. चीन और भारत के विदेश मंत्रियों की मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंतोनियो गुतारेस से भी मुलाकात की.

बता दें कि भारत और चीन के बीच कई मुद्दों पर घोर असहमति है. पिछले कुछ सालों में दोनों देशों के रिश्ते बहुत खराब है. पूर्वी लद्दाख में 5 मई 2020 को गतिरोध शुरू होने के बाद से भारत-चीनी संबंध काफी खराब हो गए थे. ऐसे में दोनों देशों के बीच खराब संबंध के बावजूद एस जयशंकर और वांग यी की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.

जानिए क्या हुई चर्चा?

दोनों देशों के विदेश मंत्री की मुलाकात शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन से इतर हुई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वांग यी से मुलाकात करने के बाद बताया कि हम दोनों के बीच बॉर्डर एरिया में बचे हुए मुद्दों के शीघ्र समाधान पर चर्चा हुई है. इस उद्देश्य के लिए कूटनीतिक और सैन्य माध्यमों से प्रयासों को दोगुना करने पर सहमति बनी है. उन्होंने आगे कहा कि एलएसी का सम्मान और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति सुनिश्चित करना अहम है. आपसी सम्मान, आपसी संवेदनशीलता और आपसी हित हमारे द्विपक्षीय संबंधों को मार्गदर्शन करेंगे.

SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे एस जयशंकर

बता दें कि SCO शिखर सम्मेलन में भारत, ईरान, कजाकिस्तान, चीन, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं. जहां चीन के विदेश मंत्री वांग यी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पहुंचे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए और भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर गए हैं.

एंतोनियो गुतारेस से भी हुई मुलाकात

SCO समिट में भारत का प्रतिनिधित्व करने तथा विभिन्न द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेने के लिए पहुंचे एस जयशंकर ने बेलारूस के अपने समकक्ष मैक्सिम रेजेनकोव और ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री सिराजुद्दीन मुहरिद्दीन से मुलाकात की. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, ‘संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मिलकर हमेशा खुशी होती है. दुनिया की स्थिति के संबंध में उनकी अंतर्दृष्टि की सराहना करता हूं. वैश्विक मुद्दों और उनके व्यापक निहितार्थों पर चर्चा की.’

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, ‘आज अस्ताना में ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री सिराजुद्दीन मुहरिद्दीन से मिलकर बहुत खुशी हुई. बहुपक्षीय मंचों पर हमारी द्विपक्षीय साझेदारी और सहयोग की समीक्षा की. क्षेत्रीय स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया. बेलारूस के विदेश मंत्री मैक्सिम रेजेनकोव से आज मिलकर बहुत खुशी हुई.

Latest News

देश की संस्कृति की पहचान बनकर उभरे थे डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी: डा दिनेश शर्मा

UP News: राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी...

More Articles Like This

Exit mobile version