दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहीं यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, पीएम मोदी के साथ करेंगी प्रेस कॉफ्रेन्स

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-EU partnership: यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रही हैं, जहां वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फ्री ट्रेड समझौते पर चर्चा करेंगी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष एक डेलिगेशन (कॉलेज ऑफ कमीशनर्स) के साथ आ रही हैं.

भारत आ रहे इस प्रतिनिधिमंडल में यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के 27 अधिकारी शामिल होंगे. वहीं, उर्सुला यूरोपीय कमीशन की पहली महिला चीफ हैं, जो तीन साल में तीसरी बार भारत दौरे पर आ रही है. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय द्वारा एक बयान जारी कर दी गई है.

विदेश मंत्रालय ने दी यात्रा संबंधी जानकारी

विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर भारत दौरे पर आ रहीं उर्सुला की यात्रा के एजेंडे में मुक्त व्यापार समझौता समेत अन्य मुद्दे शामिल हैं. उनकी यह यात्रा आयोग के नए कार्यकाल के प्रारंभ में हो रही है, जो पिछले साल दिसंबर में शुरू हुआ है. मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी और उर्सुला एक पूर्ण सत्र की सह-अध्यक्षता करेंगे और दोनों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.

दावोस में की गई थी इस यात्रा की घोषणा

बता कि उर्सुला के इस यात्रा की घोषणा 21 जनवरी को दावोस में की गई थी. दरअसल उर्सुला पीएम मोदी से मिलेंगी और भारत-यूरोपीय यूनियन व्यापार परिषद में शामिल होंगी. वहीं, इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता शुक्रवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस को भी संबोधित करेंगे.

पहले भी भारत आ चुकी है उर्सुला

इस यात्रा के दौरान भारत और यूरोपीय संघ में ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी परिषद की दूसरी मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित होगी. साथ ही यूरोपीय आयुक्तों और उनके भारतीय समकक्षों के बीच द्विपक्षीय मंत्रिस्तरीय बैठक भी होगी. बता दें कि इससे पहले उर्सुला वॉन डेर लेयेन अप्रैल 2022 और सितंबर 2023 में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आई थीं.

इसे भी पढें:- Gaza 2025 AI Video: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवाद का कारण बना गाजा पर ट्रंप का वीडियो, जानिए किसने क्या कहा

Latest News

UP: प्रॉपर्टी डीलर ने पहले पत्नी और फिर खुद को मारी गोली, दोनों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां नंदग्राम क्षेत्र राधाकुंज कॉलोनी में एक प्रॉपर्टी डीलर ने...

More Articles Like This