India-Georgia Relation: केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने जॉर्जियाई समकक्ष इलिया डारशियासविली और जॉर्जिया के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के विकास को बढ़ाने की संभावना जताई है.
विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने समकक्ष को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि “इलिया डारशियासविली और जॉर्जिया के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं. हमारे लोगों के लाभ के लिए दोनों देशों के संबंध बढ़ते रहें.”
मजबूत हो रहे दोनों देशों के संबंध
दरअसल, भारत और जॉजिया के बीच कई अहम बातचीत के बाद विदेश मंत्री का यह संदेश आया है, जो इन दोनों देशों के बीच मजबूत हो रहे संबंधों को दिखाता है. बता दें कि हाल ही के कुछ वर्षो में दोनों देशों के बीच कई उच्च स्तरीय वार्ताएं हुईं, जिसमें नवंबर 2023 में नई दिल्ली में आयोजित सातवां भारत-जॉर्जिया के विदेश कार्यालयों के बीच परामर्श और अक्टूबर 2023 में भारत-जॉर्जिया के बीच राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह शामिल हैं.
भारत-जॉजिया के बीच बढ़ा आर्थिक सहयोग
इसी बीच भारत और जॉजिया के बीच आर्थिक सहयोग भी बढ़ा, जिससे वित्त वर्ष 2022-23 में द्विपक्षीय व्यापार 43 करोड़ 23 लाख रुपये तक पहुंच गया. वहीं, पिछले साल मार्च के महिने में तब्लिसी में फार्मेक्सिल द्वारा आयोजित भारत-जॉर्जिया व्यापार बैठक जैसी पहलों ने इन दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को और मजबूत किया. भारत ने भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (आईटीईसी) के माध्यम से जॉर्जिया का समर्थन किया.
जॉर्जिया के एक थिएटर ग्रुप ने भारत में किया अपना प्रदर्शन
वहीं साल 2021 में तब्लिसी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इसके अलावा 2023 में गोवा पुरातत्व संग्रहालय में सेंट क्वीन केतेवन के अवशेषों के लिए एक गैलरी का उद्घाटन भी किया गया. इतना ही नहीं सितंबर 2022 में जॉर्जिया के एक थिएटर ग्रुप ने भारत के विभिन्न स्थानों पर अपना प्रदर्शन किया था.
इसे भी पढ़े:- दुबई जाने वाले भारतीयों के लिए जरूरी खबर, इन नियमों में हुए बदलाव; जरुर रखें ये डॉक्यूमेंट्स