US News: ‘भारत एक महान ताकत’, बोले अमेरिकी उप-विदेश कर्ट कैंपबेल- ‘मुझे लगता है कि हमें…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: बाइडन प्रशासन ने भारत को एक महान शक्ति बताते हुए अमेरिकी सांसदों से कहा कि नई दिल्ली विश्व स्तर पर जिम्मेदार भूमिका निभाना चाहता है. अमेरिकी उप-विदेश मंत्री कर्ट कैंपबेल ने हिद-प्रशांत से परे अमेरिका-चीन प्रतिस्पर्धात्मकता पर एक सुनवाई के दौरान कहा, इस बात के भी संकेत हैं कि पीएम मोदी रूस के बाद इस माह के अंत में कीव का दौरा कर सकते हैं. कर्ट कैंपबेल ने आगे कहा कि भारत एक महान ताकत है और इसकी अपनी मान्यताएं तथा हित हैं. वे कभी भी अमेरिका के औपचारिक सहयोगी या भागीदार नहीं होंगे.

सीनेट की विदेश संबंध समिति के सदस्यों से बोले कर्ट

सुनवाई के दौरान सीनेट की विदेश संबंध समिति के सदस्यों से कर्ट कैंपबेल कहा, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि वैश्विक मंच पर सहयोगी देशों के रूप में हमारे सबसे मजबूत रिश्ते नहीं हो सकते. कर्ट कैंपबेल ने कहा कि मुझे लगता है कि हमें भारत के यूक्रेन में अधिक सीधे तौर पर शामिल होने की खबरें सुनने की संभावना है. कर्ट ने आगे कहा, दुनिया में बहुत कम ऐसे देश हैं जिन्होंने ग्लोबल साउथ जैसी अपील की है.

भारत की क्षमता है बेजोड़

कर्ट कैंपबेल ने कहा कि वैश्विक दक्षिण की भारत की क्षमता बेजोड़ है. हम भी अफ्रीका के साथ काम करना चाहते हैं. उन्‍होंने बताया, मैं वास्तव में मानता हूं कि यह संभवतः अमेरिका के लिए सही होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण संबंध है. उन्‍होंने कहा कि मेरा मानना है कि भारत में अधिकांश लोग अमेरिका के साथ बेहतर संबंध चाहते हैं. वे हमारे द्विदलीय ध्यान के लिए आभारी हैं. उन्हें वह काम पसंद है, जो हमने शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मिलकर किया है.

यह भी पढ़े: Beirut: कमांडर की हत्या से बौखलाया हिजबुल्लाह, इजरायल पर किया हमला

Latest News

PM Modi USA Visit: क्वाड समिट में पीएम मोदी करेंगे इन अहम मुद्दों पर चर्चा, विदेश मंत्रालय ने बताया पूरा कार्यक्रम

PM Modi America Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं. पीएम मोदी 21...

More Articles Like This

Exit mobile version