‘बुद्ध की विरासत वाली धरती है भारत’, पोलैंड में बोले PM Modi- ‘हम भारतीय विविधता को जीना…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय पोलैंड के दौरे पर हैं. पीएम मोदी 21 और 22 अगस्त को पोलैंड में रहेंगे और इसके बाद 23 अगस्त को यूक्रेन के लिए रवाना होंगे. बता दें कि पिछले 45 वर्षों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा है. इसी बीच उन्होंने पोलैंड में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. उन्‍होंने कहा, आज का भारत सबसे जुड़ना चाहता है, आज का भारत सबके विकास की बात करता है. आज का भारत सबके साथ है, सबके हित की सोचता है. हमें गर्व है कि आज दुनिया भारत को विश्व बंधु के रूप में सम्मान दे रही है…जिनको कहीं जगह नहीं मिली उनको भारत ने अपने दिल और अपनी ज़मीन दोनों जगह स्थान दिया है.

भारत कूटनीति और संवाद पर दे रहा है बल- प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, दुनिया के किसी भी देश में संकट आए, भारत पहला देश होता है जो मदद के लिए हाथ बढ़ाता है. जब कोविड आया, तो भारत ने कहा ‘मानवता सबसे पहले’…भारत बुद्ध की विरासत वाली धरती है, जो युद्ध नहीं शांति की बात करती है… ये युद्ध का युग नहीं है. ये उन चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट होने का समय है, जिनसे मानवता को सबसे बड़े खतरे हैं. इसलिए भारत कूटनीति और संवाद पर बल दे रहा है.

भारत के लोगों का लोकतंत्र पर है अटूट भरोसा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने वारसॉ में कहा कि भारत और पोलैंड के समाज में अनेक समानताएं हैं. एक बड़ी समानता लोकतंत्र की भी है. भारत के लोगों का लोकतंत्र पर अटूट भरोसा है. ये भरोसा हमने हाल के चुनावों में भी देखा है. हम भारतीय विविधता को जीना भी जानते हैं और उत्सव मनाना भी जानते हैं. इसलिए हर सोसाइटी में हम आसानी से घुल मिल जाते हैं. पीएम मोदी ने कहा, पिछले 10 साल में हमने भारत में 300 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज बनाए. पिछले 10 साल में भारत में मेडिकल सीटें दो गुणा हो चुकी हैं. इन 10 सालों में हमने मेडिकल सिस्टम में 75,000 नई सीटें जोड़ी हैं. आने वाले पांच साल में हम मेडिकल सिस्टम में 75,000 नई सीटें और जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. वो दिन दूर नहीं है, जब हम दुनिया को कहेंगे कि ‘हील इन इंडिया’.

Latest News

डॉ. राजेश्वर सिंह ने ‘जन आक्रोश पदयात्रा’ में भाग लेकर हिंदू समुदाय की सुरक्षा पर जताई चिंता, जानिए क्या कुछ कहा…

Lucknow: आज सरोजिनी नगर में आयोजित "जन आक्रोश पदयात्रा" में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने प्रतिभाग किया। इस दौरान...

More Articles Like This