India-Israel: ईरान के सुप्रीम लीडर ने भारत के मुसलमान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि भारत में मुसलमान परेशान है और उनके साथ उत्पीड़न हो रहा है. इतना ही नहीं ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई ने भारत की गणना म्यांमार,गाजा के साथ की, जो मुस्लिम अधिकारों का उल्लंघन करते है.
खामनेई ने भारत के खिलाफ यह बयान सोमवार को पैगंबर मोहम्मद की जयंती पर दिया, जिसका भारत ने भी करारा जवाब दिया है. दरअसल, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय मुसलमान पर बोलने से पहले उन्हें खुद के गिरेबान में झांक कर देख लेना चाहिए. भारत के इस जवाब का इजराइल समर्थन किया. इसके साथ ही उसने ईरानी नेता को अपने ही लोगों का हत्यारा बताया.
ईरान में नहीं मिलती…
भारत में रहने वाले इजरायली राजदूत रेउवेन अजार ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से खामनेई को टैग करके लिखा कि तुम अपने ही लोगों के हत्यारे हो और उनका दमन करने वालों में से हो. इजरायल, भारत और सभी लोकतांत्रिक देश में मुसलमान आजादी का आनंद लेते हैं, जो ईरान में नहीं मिलता है. उन्होंने आगे लिखा कि मैं उम्मीद करता हूं जल्द ही ईरान के लोग आजाद होंगे.
गाजा और फिलिस्तीन का उठाया मुद्दा
बता दें कि ईरानी नेता ने कहा था कि इस्लाम के दुश्मनों ने इस्लामिक उम्माह (राष्ट्र या समुदाय) के रूप में हमारी साझा पहचान को हर बार नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है. साथ ही उन्होंने दोबारा सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गाजा और फिलिस्तीन में लोगों पर हो रहे उत्पीड़न का मुद्दा भी उठाया. हालांकि, इसमें भारत का कोई जिक्र था.
उन्होंने कहा कि इस्लामी राष्ट्र और समुदाय का सम्मान बरकरार रखने का लक्ष्य केवल तभी हासिल किया जा सकता है जब सभी एकजुट हो. खामनेई ने कहा कि गाजा और फिलिस्तीन में उत्पीड़ित लोगों का समर्थन करना हमारा कर्तव्य है, जो भी इससे मुंह मोड़ेगा अल्लाह उनसे सवाल करेंगे.
इसे भी पढें:- Gaza War: गाजा ने जारी की इजरायली हमले में मारे गए लोगों की लिस्ट, 14 पन्ने केवल मासूम बच्चों के नामों से भरे