Kuwait: एक दिवसीय दौरे पर कुवैत पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, इन मुद्दों पर कुवैती नेतृत्व से करेंगे वार्ता

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-Kuwait relation: केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज एक दिवसीय दौरे पर कुवैत पहुंचे. जहां वो भारत-कुवैत द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर कुवैती नेतृत्व से वार्ता करेंगे. भारतीय विदेश मंत्री का कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या ने एयरपोर्ट पर भव्‍य स्वागत किया. विदेश मंत्री ने अपने कुवैत दौरे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी.

एक्स पर पोस्ट करते हुए जयशंकर ने कहा कि नमस्ते कुवैत! साथ ही जंयशकर ने गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या को धन्यवाद दिया. उन्‍होंने कहा कि वो कुवैती नेतृत्व के साथ बातचीत करने के लिए काफी उत्सुक हूं.

विदेशमंत्री के यात्रा का मकसद

सूत्रों के मुताबिक, जयशंकर के कुवैत दौरे से दोनों पक्षों को राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के बीच संपर्क समेत अन्य पहलुओं की समीक्षा करने के साथ-साथ आपसी क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढें:-Russia: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा रूसी यान प्रोग्रेस एमएस-28, साथ लेकर गया ये सामान

More Articles Like This

Exit mobile version