भारत-मलेशिया की दोस्ती होगी और भी गहरी, इन क्षेत्रों में सहयोग पर दोनों देशों के बीच बनी सहमति

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Malaysia friendship: मलेशिया-भारत रक्षा सहयोग समिति (एमआईडीसीओएम) की 13वीं बैठक बुधवार को कुआलालंपुर में हुई, जिसकी सह-अध्यक्षता रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और मलेशिया के रक्षा मंत्रालय के महासचिव लुकमान हकीम बिन अली ने की. इस दौरान रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि भारत और मलेशिया ने हाल के वर्षों में दोनों सशस्त्र बलों के बीच नियमित संपर्क के साथ बढ़ते द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त की.

बुधवार को हुई इस बैठक में दोनों देशों ने विशेष रूप से समुद्री सुरक्षा, बहुपक्षीय साझेदारी और रक्षा उद्योग के क्षेत्र में मौजूदा रक्षा सहयोग को और अधिक मजबूत करने के तरीकों की पहचान की. साथ ही गैर-पारंपरिक समुद्री सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए एक संयुक्त समूह बनाने पर सहमति व्यक्त की.

संबंध और सहयोग को मजबूत करने पर बल

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने साइबर सुरक्षा और कृत्रिम मेधा (एआई) जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने के लिए कदमों की भी पहचान की. मत्रालय के मुताबिक, भारत और मलेशिया ने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और विस्तारित करने के लिए प्रभावी एवं व्यावहारिक उपायों तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा की.

उन्‍होंने बताया कि बैठक के दौरान दोनों देशो ने साइबर सुरक्षा और एआई जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने के लिए कदमों की पहचान की. साथ ही उन्होंने मौजूदा सहयोग को और गहरा करने के तरीकों की पहचान की, खासकर रक्षा उद्योग, समुद्री सुरक्षा और बहुपक्षीय साझेदारी में.

नयी योजनाओं की प्रतिबद्धता पर दिया जोर

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दोनों देश गैर-पारंपरिक समुद्री सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए एक संयुक्त समूह बनाने पर भी सहमत हुए. उन्‍होंने कहा कि दोनों पक्षों ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रक्षा स्तंभ के तहत नयी योजनाओं को पूरी तरह से लागू करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की. उन्‍होंने कहा कि भारत और मलेशिया ने रणनीतिक मामलों के कार्य समूह की स्थापना पर अंतिम रूप से विचारार्थ विषयों (टीओआर) का भी आदान-प्रदान किया.

इसे भी पढें:-America: अमेरिका में एक बार फिर दो विमानों के बीच हुई टक्कर; 2 लोगों की मौत

Latest News

ऑस्ट्रेलिया में पहली बार भेजी गई प्रीमियम सांगोला और भगवा अनार की खेप, जीआई टैगिंग से मिली सफलता

Indian Pomegranate: भारत के फलों को पहली बार पश्चिम के ज्‍यादा मुनाफा देने वाले बाजार मिले है, जिससे किसानों...

More Articles Like This