India-Maldives Ties: मालदीव में सोमवार को भारत के नवनियुक्त उच्चायुक्त जी बालासुब्रमण्यम मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मिले. इस दौरान जी बालासुब्रमण्यम ने राष्ट्रपति मुइज्जू को परिचय दिया. इसके साथ ही दोनों देशों ने विकास सहयोग, विभिन्न क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर बात की.
राष्ट्रपति को प्रस्तुत किया परिचय पत्र
1998 बैच के आईएफएस अधिकारी बालासुब्रमण्यम ने मालदीव में भारत के उच्चायुक्त के रूप में मनु महावर का स्थान लिया है. मनु महावर का कार्यकाल पिछले साल नवंबर में समाप्त हो गया था.
भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में लिखा कि उच्चायुक्त जी बालासुब्रमण्यम ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए. इसके साथ ही प्राकृतिक साझेदार होने के नाते दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की.
High Commissioner G. Balasubramanian presented his credentials to President of Maldives, H E. @MMuizzu and discussed further strengthening of the bilateral ties between India and Maldives being Natural Partners. @MEAIndia @presidencymv @MoFAmv
🇮🇳🤝🇲🇻 pic.twitter.com/lCIKrRZqtR
— India in Maldives (@HCIMaldives) January 6, 2025
पीएम और विदेश मंत्री की ओर से दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति मुइज्जू के कार्यालय ने कहा कि भारतीय उच्चायुक्त के परिचय पत्र को राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया. साथ ही मालदीव में भारत के उच्चायुक्त के रूप में उनका स्वागत किया. बैठक में भारतीय उच्चायुक्त बालासुब्रमण्यम ने पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की ओर से राष्ट्रपति मुइज्जू को शुभकामनाएं दीं.
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
राष्ट्रपति कार्यालय के बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति और उच्चायुक्त ने विकास सहयोग बढ़ाने, मालदीव में भारत सरकार के प्रोजेक्ट, विभिन्न क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने और लोगों के बीच संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा की. इससे पहले उच्चायुक्त को मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (MNDF) के ड्रम और ट्रम्पेट बैंड के साथ हैयकोल्हू नामक सांस्कृतिक जुलूस के साथ रिपब्लिक स्क्वायर से राष्ट्रपति कार्यालय तक ले जाया गया.
ये भी पढ़ें :- Pakistan: अल-कादिर मामले में इमरान और बुशरा बीबी के खिलाफ टला फैसला, अब इस दिन होगी सुनवाई