India Mauritius friendship: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय मॉरीशस दौरे पर है. जहां वो मॉरीशस के राष्ट्रीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि है. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत-मॉरीशस की दोस्ती का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देशों ने सदैव एक दूसरे का साथ दिया है. दोनों ने ही अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के साथ ही साथ व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा दिया है.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने मॉरीशस को भारत का महत्वपूर्ण साझेदार बताते हुए कहा कि दोनों देश एआई के क्षेत्र में मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं. हर क्षेत्र में दोनों देश साथ-साथ हैं. हालांकि इससे पहले पीएम मोदी ने वहां के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस की बधाई भी दी.
मॉरिशस की मिट्टी में भारतीयों का खून-पसीना…
पीएम मोदी ने अपने मॉरीशस दौरे के पहले दिन वहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था. उन्होंने कहा कि मॉरिशस की मिट्टी में भारतीयों का खून-पसीना मिला हुआ है. उन्हें मॉरिशस में अपने लोगों के बीच होने का एहसास हुआ है. भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मैं जब मॉरीशस आता हूं, तो ऐसा लगता है कि अपनों के बीच ही तो आया हूं. यहां की हवा, मिट्टी और पानी में अपनेपन का एहसास है.’
Addressing the press meet with PM @Ramgoolam_Dr of Mauritius. https://t.co/cMtPaEVIYU
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2025
मॉरिशस में बसता है मिनी हिंदुस्तान
भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि भाषा-बोली, खान-पान के हिसाब से देखें तो मॉरिशस में मिनी हिंदुस्तान बसता है. इसका बिहार के साथ भावुक संबंध है. हम मिलकर बिहार को अपना गौरव वापस दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि मॉरीशस के लोगों ने यहां की सरकार ने मुझे अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का फैसला लिया है. मैं आपके निर्णय को विनम्रता से स्वीकार करता हूं. ये भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान है.’
इसे भी पढें:-अमेरिकी शेयर बाजार में उथल पुथल, ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर लगाया 25% का टैरिफ