India Pak Relation: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर है. जहां उन्होंने भारत से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात की. ऐसे में ही राहुल गांधी ने भारत और पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने अमेरिका के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, जो कतई स्वीकार्य नहीं होगा.
क्या बोले राहुल गांधी?
भारत-पाकिस्तान संबंधों पर सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देना दोनों देशों को पीछे धकेल रहा है. जब तक पाकिस्तान ऐसा करता रहेगा, देश में समस्याएं बनी रहेंगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारे देश में पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा.
चीन को लेकर भी बोले राहुल गांधी
वहीं, चीन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि चीन भारत का पड़ोसी देश है. बीते कुछ समय में उसके ताकतों में भारी वृद्धि हुई है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भारत एक बहुत ही बहुलता वाला देश है, यह एक खुला देश है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत के पास कई विचार हैं और जब आप अपने आप को कुछ ऐसा होने की कल्पना करते हैं जो आप नहीं हैं, तो यही आपकी सबसे बड़ी रणनीतिक समस्या हैं. भारत का लोकतंत्र केवल देश का ही नहीं बल्कि दुनिया की संपत्ति है, जो हमारी सभी रणनीतिक अनिवार्यताओं की नींव है.