India-Pak Relation: ‘भारत में आतंक का बढ़ावा कतई स्वीकार नहीं’, अमेरिका में पाकिस्तान को लेकर बोले राहुल गांधी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Pak Relation: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर है. जहां उन्‍होंने भारत से जुड़े विभिन्‍न मुद्दों पर बात की. ऐसे में ही राहुल गांधी ने भारत और पाकिस्तान के रिश्‍ते को लेकर भी बयान दिया है. उन्‍होंने अमेरिका के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्‍तान भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, जो कतई स्‍वीकार्य नहीं होगा. 

क्या बोले राहुल गांधी?

भारत-पाकिस्तान संबंधों पर सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पाकिस्‍तान द्वारा भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देना दोनों देशों को पीछे धकेल रहा है. जब तक पाकिस्‍तान ऐसा करता रहेगा, देश में समस्‍याएं बनी रहेंगी. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि हमारे देश में पाकिस्‍तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर स्‍वीकार नहीं किया जाएगा.

चीन को लेकर भी बोले राहुल गांधी

वहीं, चीन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि चीन भारत का पड़ोसी देश है. बीते कुछ समय में उसके ताकतों में भारी वृद्धि हुई है. हालांकि उन्‍होंने ये भी कहा कि भारत एक बहुत ही बहुलता वाला देश है, यह एक खुला देश है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत के पास कई विचार हैं और जब आप अपने आप को कुछ ऐसा होने की कल्पना करते हैं जो आप नहीं हैं, तो यही आपकी सबसे बड़ी रणनीतिक समस्या हैं. भारत का लोकतंत्र केवल देश का ही नहीं बल्कि दुनिया की संपत्ति है, जो हमारी सभी रणनीतिक अनिवार्यताओं की नींव है.

ये भी पढ़ें-जर्मनी बनेगा भारत का रणनीतिक साझेदार? जानिए भारतीय विदेश मंत्री के बर्लिन यात्रा में किन-किन मुद्दों पर हुई बात

 

Latest News

PM Modi: पीएम मोदी ने किया ‘नवकार महामंत्र’ का जाप, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि बने साक्षी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 'नवकार महामंत्र दिवस' कार्यक्रम में हिस्सा लिया....

More Articles Like This

Exit mobile version