India Pakistan tension: जिस चीन के भरोसे पाकिस्तान इतना उछल रहा था, अब उसी चीन ने उसे बड़ा झटका दिया है. दरअसल, चीन का कहना है कि ग्लोबल साउथ को अपने सुरक्षातंत्र की जरूरत है. उसने कहा है कि भारत, रूस और चीन नए सुपरपावर हैं, ऐसे में इन तीनों देशों का साथ पश्चिमी देशों के प्रभुत्व को मिटा सकता है. यदि ये तीनों देश साथ खड़े होकर एक नए बहुध्रुवीय विश्व का निर्माण करेंगे.
भारत के साथ अमेरिका: तुलसी गबार्ड
वहीं, इससे पहले अमेरिका की ओर से तुलसी गबार्ड ने जोर देकर कहा है कि भारत इस्लामिक टेररिज्म के खिलाफ जंग लड़ रहा है. हम पूरी तरह उसके साथ हैं. तुलसी गबार्ड चाहती तो टेररिज्म लिख सकती थी. लेकिन उन्होंने जानबूझकर अपने ट्वीट में इस्लामिक टेररिज्म का नाम लिया है.
दुनिया के छोटे बड़े कई देशों से भारत को मिल रहा समर्थन
दरअसल, आज पहलगाम आतंकी हमले की दुनिया भर में निंदा हो रही है. ऐसे में आतंक के खिलाफ एकजुटता जताने के लिहाज से दुनिया के छोटे बड़े कई देशों से भारत को समर्थन मिल रहा है. वहीं, ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर और नीदरलैंड के पीएम डिक स्कोफ ने भी मोदी से बात की. वहीं, पीएम स्टार्मर ने अपने एक पोस्ट में भारतीय धरती पर हुए जघन्य आतंकी हमले में मारे गए मासूम लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जाहिर की.
बदला लेने की तैयारी में भारत
इसी बीच ये भी बता दें कि पहलगाम में मंगलवार को हुए जो नरसंहार हुआ उसके बाद भारत बदला लेने की तैयारी कर रहा है. हालांकि ये बदला सर्जिकल स्ट्राइक, एयरस्ट्राइक के जैसा होगा या फिर इससे बहुत बड़ा होगा. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आईएनएस विक्रांत 18 फाइटर जेट लेकर समुद्र में उतर चुका है.
इतना ही नहीं, सेना का डिप्लायमेंट लगातार बॉर्डर पर हो रहा है. सेना के प्रमुख खुद पहलगाम पहुंच चुके हैं और राज्यपाल के साथ सीएम से बात की. इसेक साथ ही साथ गृह मंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से बात की और राष्ट्रपति के पास गृह मंत्री और विदेश मंत्री एक लाल रंग की फाइल लेकर गए. जिसमें क्या था ये अब तक पता नहीं चल पाया है. मतलब बदला तो इस बार भारत का ऐसा होगा कि पाकिस्तान पानी नहीं मांगेंगा.
इसे भी पढें:-भारत पर परमाणु हमले की धमकी दे रहा पाकिस्तान, क्या अमेरिका करेगा ये काम?