भारत पर परमाणु हमले की धमकी दे रहा पाकिस्तान, क्या अमेरिका करेगा ये काम?

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-Pakistan War: वैसे तो चीन और पाकिस्‍तान दोनों ही भारत के दुश्‍मन देश है, लेकिन चीन के ज्‍यादा शक्तिशाली होने के बावजूद भी पाकिस्‍तान को बड़ा दुश्‍मन माना जाता है. क्‍योंकि भारत के प्रति पाकिस्‍तान के कारनामे अब किसी से छिपे हुए नहीं है. वहीं अब पहलगाम हमले के बाद भारत की ताबड़तोड़ कार्रवाई से डरा पाकिस्तान गीदड़भभकी देने में लगा हुआ है.

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के ऐक्‍शन से बौखलाए पाकिस्‍तान ने परमाणु हमले की धमकी दी है. उसने कहा है कि अगर भारत ने कुछ भी करने की कोशिश की तो न्यूक्लियर अटैक कर दिया जाएगा. बता दें कि परमाणु आंकड़ों की संस्था सीपरी के अनुसार पाकिस्‍तान के पास 170 परमाणु हथियार है.

घास खाएंगे लेकिन परमाणु बम बनाएंगे

दरअसल, पाकिस्तान ने जिस दिन से परमाणु बम बनाए हैं उस दिन से कोई एक ऐसा साल नहीं गया है, जब उसने परमाणु हमले की धमकी न दी हो. इससे पहले भी पाकिसतान के एक मंत्री ने कहा था कि हमने पाव पाव किलो के बम बनाए हैं, जिसे भारत पर फोड़ेंगे. वहीं, उससे भी पहले पाकिस्तान के वजीर-ए-आला जुल्फिकार अली भुट्टो ने कहा था कि हम घास खाएंगे लेकिन भारत के खिलाफ परमाणु बम बनाएंगे.

अमेरिका लॉक करेगा एफ 16 का इंजन

हालांकि पाकिस्‍तान के पास परमाणु बम दागने का एक ही जरिया है और वो है अमेरिका द्वारा दिया गया एफ 16 फाइटर प्लेन. लेकिन अमेरिका की ओर से भी साफ कहा गया है कि यदि पाकिस्तान ने इस तरह की कोई कोशिश की तो एफ 16 का इंजन ही लॉक कर दिया जाएगा.

पूरे पाकिस्‍तान को उड़ा सकता है भारत

बता दें कि पाकिस्तान ने कई छोटे-छोटे परमाणु हथियार तैयार कर रखे हैं, जिसे लेकर वो हमेश ही धमकी देता रहता है. हालांकि भारत के पास छोटे-छोटे परमाणु हथियार नहीं है, लेकिन जो भी है उनका असर बेहद ही खतरनाक हो सकता है. भारत की मिसाइलों की जद में पूरा पाकिस्तान आ सकता है. जबकि पाकिस्तान की मिसाइल महज 2750 किलोमीटर तक परमाणु हथियारों से हमला कर सकती है.

इसे भी पढें:-Lahore Airport Fire: लाहौर एयरपोर्ट पर लैंडिग के दौरान हादसा, पाकिस्तानी सैन्य विमान में लगी आग

More Articles Like This

Exit mobile version