साल में चौथी बार कतर दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, प्रधानमंत्री अल थानी के साथ की द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-Qatar: भारतीय विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जासिम अल थानी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की गई. साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर भी चर्चा की गई. बता दें कि कतर में एक साल में भारतीय विदेशमंत्री का चौथा दौरा था, जबकि साल 2025 में यह पहला राजनयिक दौरा था.

बता दें कि एस जयशंकर तीन दिवसीय दौर पर 30 दिसंबर को ही कतर पहुंच गए थे. वहीं, उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्‍ट में लिखा कि ‘आज दोहा में प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री अल थानी से मिलकर खुशी हुई. उन्‍होंने आगे लिखा कि 2025 में यह मेरी पहली कूटनीतिक मुलाकात है. इस दौरान हमारी द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा बहुत ही उत्पादक रही. साथ ही हाल की क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई.’

दोनों देशों के लिए महत्‍वपूर्ण विदेश मंत्री का दौरा

वहीं, इससे पहले विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा था कि जयशंकर की इस यात्रा से दोनों देशों को राजनीतिक, व्यापार, निवेश, उर्जा, सुरक्षा, सांस्कृतिक और लोगों के आपसी संबंधों सहित द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा. उन्‍होंने ये भी कहा था कि उन क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा, जो दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है.

इसे भी पढें:-Nimisha Priya case: मदद की उम्मीद के बीच भारत को मिला ईरान का साथ, कहा- करेंगे यमन से बात

 

Latest News

05 January 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा जाता...

More Articles Like This