India Relief Aid: म्यांमार में हाल ही में आए विनाशकारी भूकंप में लगभग 3500 लोग मारे गए हैं. ऐसे में भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत मानवीय सहायता और राहत सामग्री पहुंचाने की पहल तेज कर दी है. इसी कड़ी में भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस घड़ियाल शनिवार सुबह रंगून पहुंचा. यह जहाज 442 टन खाद्य सामग्री लेकर गया है, जिसमें 405 टन चावल शामिल है. यह राहत सामग्री भारतीय राजदूत अभय ठाकुर द्वारा रंगून क्षेत्र के मुख्यमंत्री यू सो थेइन को सौंपा गया. यह मदद उन लोगों के लिए भेजी गई है जो हाल ही में म्यांमार में आए विनाशकारी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए हैं.
पहला मददगार देश भारत
हिंद महासागर क्षेत्र में भारत को पहला मददगार देश माना जाता है. इस बार भी भारतीय नौसेना ने तेजी से काम करते हुए म्यांमार के लिए अब तक 512 टन से ज्यादा राहत सामग्री भेज दी है. जिसके माध्यम से म्यांमार को इस संकट की घड़ी से बाहर निकलने में मदद मिलेगी.
जानिए क्या है “ऑपरेशन ब्रह्मा”
‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ भारत का एक खास मिशन है. इसके तहत आवश्यकता पड़ने पर पड़ोसी देशों को खाने-पीने और जरूरत की सामान मदद के तौर पर भेजी जाती है. इसका उद्देश्य है कि मुश्किल समय में कोई अकेला न रहे. INS घड़ियाल की यह यात्रा भारत और म्यांमार के संबंधों को और मजबूत करेगी. खाद्य सामग्री के अलावा भारत ने म्यांमार में बचाव कार्य के लिए NDRF की टीम भी भेजी थी. भारत लंबे समय से पड़ोसी देशों की मदद करता आया है, जिसके लिए दुनियाभर में भारत की तूती बोल रही है.
ये भी पढ़ें :- श्रीलंका ने रिहा किए 14 भारतीय मछुआरे, PM मोदी के दौरे के तुरंत बाद लिया गया फैसला