India-Russia Relation: कुछ समय पहले ही भारत और रूस के बीच एक बड़ा सौदा हुआ है. भारत ने रूस को एल्युमीनियम सप्लाई किया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने रूस को एल्युमीनियम बेचा है. भारत ने रूस को 44.8 हज़ार टन एल्युमीनियम भेजा है. मालूम हो कि भारत और रूस के बीच काफी समय से मज़बूत संबंध रहे हैं. दोनों देश के संबंधों का विकास भारत की विदेश नीति का एक प्रमुख स्तंभ रहा है.
कई सेक्टर्स में भारत और रूस के बीच अच्छी पार्टनरशिप है. वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों के नेतृत्व में भारत-रूस संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं. वहीं अब इस डील से भारत को काफी फायदा हुआ है.
🇮🇳🤝🇷🇺India Exports Aluminium to Russia for "First Time"
India has sold 44.8k tonnes of the metal to Russian companies for the first time on record, according to spring customs data analysed by RIA Novosti.
The deal went through for $16.5mn, despite Russia being the second… pic.twitter.com/E5ArbHQYie
— RT_India (@RT_India_news) June 26, 2024
भारत ने पहली बार रूस को भेजा एल्युमीनियम
साल 2023 के अंत तक रूस एल्युमीनियम का दूसरे सबसे बड़ा निर्यातक था, फिर भी उसने भारत से एल्युमीनियम खरीदा है. भारत ने कुछ समय पहले ही रूस को एल्युमीनियम एक्सपोर्ट किया है. यह पहला मौका है जब भारत ने रूस को एल्युमीनियम एक्सपोर्ट किया है. भारत ने रूस को भारी मात्रा में एल्युमीनियम बेचा है.
इतने में हुई डील
आरआईए नोवोस्ती द्वारा विश्लेषण किए गए वसंत सीमा शुल्क डेटा के मुताबिक, भारत ने पहली बार रिकॉर्ड पर रूसी कंपनियों को 44.8 हजार टन एल्युमीनियम बेची है. साल 2023 के अंत में रूस एल्यूमीनियम का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक होने के बावजूद, यह डील 16.5 मिलियन डॉलर यानी 137 करोड़ रुपये में हुआ है. खास बात ये है कि इस सौदे के लिए दोनों देशों ने डॉलर का इस्तेमाल न करते हुए लोकल करेंसी का इस्तेमाल किया है.
ये भी पढ़ें :- Bolivia: दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया में तख्तापलट की कोशिश फेल, जनरल जुआन गिरफ्तार, जानें मामला