India Russia Relationship: पीएम मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का रिश्ता 23 वर्ष पुराना, जानिए दोनों नेताओं के बीच दोस्ती की कैसे हुई थी शुरुआत

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Russia Relationship: भारत और रूस के संबंध काफी लंबे समय से चले आ रहे हैं. दोनों देशों के बीच संबंधों की जड़ें गहरी ऐतिहासिक हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस संबंध को काफी समय से मजबूत करते आ रहे हैं. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छठी बार रूस के दौरे पर हैं, जहां वो भारत-रूस समिट 2024 में भाग लेने वाले हैं. हालांकि, इसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 नवंबर, 2001 में तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के साथ रूस के दौरे पर गए थे.उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे. नरेंद्र मोदी ने आज से 23 साल पहले के रूस दौरे पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात की थी. एक छोटे राज्य से होने और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर नए होने के बावजूद राष्ट्रपति पुतिन ने उनके साथ बहुत सम्मान से व्यवहार किया, जिससे दोनों नेताओं के बीच दोस्ती के दरवाजे खुल गए.

साल 2001 के दौरे पर गुजरात के तत्कालीन सीएम और मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात और रूसी प्रांत अस्त्रखान के बीच एक प्रोटोकॉल समझौते पर भी हस्ताक्षर किया था. उस समझौते से दोनों पक्ष पेट्रो और हाइड्रोकार्बन क्षेत्रों, व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में एक साथ काम करने पर सहमत हुए. अपने पहले रूसी दौरे पर मोदी ने दोस्ती की शुरुआत करते हुए आगे बढ़ाए रखा, जिसके बाद मोदी एक बार फिर 2006 में मोदी ने अस्त्रखान का दौरा किया और गवर्नर अलेक्जेंडर झिलकिन से मुलाकात की.

पीएम मोदी ने साल दर साल मजबूत की पकड़

साल 2006 में भी नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्‍यमंत्री थे. उस वक्त अपने रूस दौरे पर साल 2001 में किए गए प्रोटोकॉल समझौते को अगले 5 वर्षों के लिए बढ़ा दिया था. सहयोग के लिए प्रोटोकॉल समझौते को अगले 5 वर्षों के लिए बढ़ा दिया गया. इसके बाद 2009 में उन्हें चौथे इंटरनेशनल एनर्जी वीक को संबोधित करने और 9वें रूसी तेल और गैस वीक सम्मेलन में भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया था. पीएम मोदी ने रूसी भाषा में प्रेजेंटेशन देकर रूसी कारोबारियों को चौंका दिया था. इस तरह से ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल क्षेत्रों में गुजरात-रूस साझेदारी की नींव रखी गई. आज इसका फायदा पूरे देश को मिल रहा है.

यह भी पढ़े: Unnao: परिवार पर हमला, फायरिंग में महिला की मौत, हमलावर ने की आत्महत्या

Latest News

Volcanic Eruption: आइसलैंड में फिर फटा ज्वालामुखी, 3 साल में 11वीं बार हुआ भीषण विस्फोट

Volcanic Eruption: आइसलैंड में एक बार फिर से ज्वालामुखी विस्फोट होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक,...

More Articles Like This