झूठे बयानों से नहीं बदलेंगे तथ्य…UN में भारत ने पाकिस्तान को जमकर सुनाई खरी-खोटी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UN: संयुक्त राष्ट्र की महासभा में भारत ने अपने पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्तान को जबरदस्‍त फटकार लगाई है. हालांकि इस बार यह काम किसी राजनयिक या प्रशासनिक अधिकारी ने नहीं बल्कि राज्‍यसभा सांसद और भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने किया है. कश्मीर के मुद्दे को लेकर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पाकिस्तान को गलत बयानबाजी और झूठ फैलाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे तथ्य नहीं बदलेंगे. संयुक्त राष्ट्र महासभा की विशेष राजनीतिक और वि-उपनिवेशीकरण (चौथी समिति) में शांति रक्षा अभियानों पर चर्चा के दौरान सुधांशु त्रिवेदी ने कहा पाकिस्तान झूठ फैलाने से बाज आए.

पाकिस्‍तान के झूठ से नहीं बदलेंगे तथ्य

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हाल ही जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हुआ है. लोगों ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए एक नयी सरकार चुनी. पाकिस्तान को ऐसी बयानबाजी और झूठ से बाज आना चाहिए, क्योंकि इससे तथ्य नहीं बदल सकता है. यूएन के इस प्रतिष्ठित मंच का इस्तेमाल इन प्रकार के भ्रामक शब्दों का उल्लेख करने में नहीं किया जा सकता.

उन्‍होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने जम्‍मू कश्मीर का मुद्दा उठाकर विषय से भटकाने की कोशिश की. इस पर भारत की तरफ से राइट ऑफ रिप्लाई का इस्तेमाल करते हुए मैंने साफ तौर पर कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी जी की दृढ़ विदेश नीति का परिणाम है जो भारत को इंटरनेशनल प्‍लेटफॉर्म पर सशक्त बना रही है.

क्‍या कहा था पाकिस्‍तान ने?

दरअसल, संयुक्त राष्ट्र में शांति अभियानों के विषय पर चर्चा के दौरान पाकिस्तानी प्रतिनिधि ने विषय से भटकते हुए अनावश्यक रूप से यह उल्लेख किया कि पाकिस्तान के शांति सैनिकों के साथ भागीदारी 1948 में विवादित क्षेत्र जम्मू- कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र द्वारा शांति सैनिकों को तैनात करने के समय शुरू हुई थी. इसके जवाब में भारत की ओर से सुधांशु त्रिवेदी ने पाकिस्तान को जमकर खरी खोटी सुनाई.

ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान सरकार ने किया ‘लॉकडाउन’ का ऐलान, मुल्तान में AQI पहुंचा 2000 के पार; लोगों का हाल हुआ बेहाल

 

Latest News

राशन कार्डधारकों को जोरदार झटका, सरकार ने रद्द किए 5.8 करोड़ राशन कार्ड

Fake Ration Card: केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि सरकार के डिजिटलीकरण अभियान ने भारत की सार्वजनिक...

More Articles Like This