कीचड़ उछालने का अभियान…, निज्जर हत्या मामले में भारत ने कनाडाई मीडिया को दिया करारा जवाब

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Slams Canada: भारत और कनाडा के बीच रिश्‍तों में बढ़ते कुटनीतिक विवाद के दौरान भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जयस्वाल ने एक कनाडाई रिपोर्ट को “कीचड़ उछालने का अभियान” करार दिया है. दरअसल, कनाड़ा के इस रिपोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया गया है.

इतना ही नहीं, इस रिपोर्ट में यह निज्‍जर हत्‍या मामले में भारतीय राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेशमंत्री के भी इसमें शामिल होने की बात कहीं गई है. दरअसल, कनाडा के ग्लोब एंड मेल अखबार ने कुछ अज्ञात कनाडाई अधिकारियों के हवाले से यह दावा किया था कि मोदी को निज्जर की हत्या की साजिश के बारे में पहले से ही जानकारी थी.

जयसवाल ने कनाड़ा के आरोपों को बताया निराधार

हालांकि कनाड़ा के इस आरोप का जवाब देते हुए रंधीर जयसवाल ने कहा कि ऐसी निराधार और हास्यास्पद बयानबाजी को पूरी तरह से नकारा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कनाडा सरकार के कथित सूत्रों द्वारा दिए गए ऐसे बयान हमारे पहले से ही तनावपूर्ण रिश्तों को और नुकसान पहुँचाते हैं.

दोनों देशों के बीच कब शुरू हुआ विवाद?

बता दें कि दोनों देशों के बीच यह विवाद उस वक्‍त शुरू हुआ था, जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले साल जून में निज्जर की हत्या के मामले में दिल्ली के ‘एजेंट्स’ को दोषी ठहराया था. वहीं, ट्रूडो ने इसे “विश्वसनीय जानकारी” का हवाला देते हुए अमेरिका समेत अपनी खुफिया साझेदारों से इसे साझा किया था.

इसे भी पढें:-नाइजीरिया-गुयाना के बाद डोमिनिका ने भी दिया भारतीय प्रधानमंत्री को देश का शीर्ष पुरस्कार, पीएम मोदी ने बनाया रिकॉर्ड

Latest News

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 665.4 अरब डॉलर पर पहुंचा, करीब 5 महीने में सबसे बड़ी उछाल: RBI

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार वृद्धि...

More Articles Like This

Exit mobile version