India Beat China: भारतीय सैनिकों ने चीनियों के छुड़ाए छक्के, सूडान में चाइनीज जवानों को दी करारी शिकस्त

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Beat China: भारत और चीन के सैनिकों केे बीच कभी भी सामान्य संबंध नहीं रहा है. जब भी दोनों देश की सेनाएं आमने-सामने आईं हैं, वहां तनाव देखने को मिलता है. ऐसा ही कुछ इन दिनों अफ्रीका के सूडान में देखने को मिला है. जहां, भारतीय सैनिकों और चीन के सैनिकों के बीच रस्साकशी मुकाबला हुआ. इस खेल में भारतीय जवानों ने चाइनीज जवानों को जबरदस्त टक्कर दी और करारी शिकस्त दे दी.

दोनों देशों के सैनिकों ने दिखाया दम

दरअसल, संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा मिशन के तहत सूडान, अफ्रीका में सैनिकों की तैनाती की गई. इसमें भारतीय आर्मी के जवान भी हैं. इन दिनों इंडियन आर्मी की तरफ से यहां का एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें भारत और चीन के सैनिक रस्साकशी यानी Tug of War खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस प्रतियोगिता में दोनों देशों के सैनिकों ने अपना दम दिखाया. लेकिन अंत में भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को हरा दिया.

भारतीय सैनिकों ने किया शानदार प्रदर्शन

इंडियन आर्मी के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सैनिकों और चीन के सैनिकों के बीच संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा मिशन के तहत सूडान, अफ्रीका में तैनाती के दौरान रस्साकशी (Tug of War ) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस खेल प्रतियोगिता में भारतीय सेना की टीम ने चीनी सैनिकों को हरा दिया. Tug of War में दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने थे, इस पूरे खेल की वीडियोग्राफी भी कराई गई थी. प्रतियोगिता काफी रोमांचक रही. फिजिकल फिटनेस और टीम वर्क के प्रदर्शन में भारतीय सैनिकों ने अपनी ताकत और दृढ़ संकल्प का शानदान प्रदर्शन दिखाया.

इस खेल में जीत के बाद भारतीय सैनिक जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, भारतीय सैनिकों ने चीनी जवानों को कैसे मात दी है इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. आप भी देखिए वीडियो…

Latest News

जीवन की गाड़ी का संचालन यदि सुयोग्य ड्राइवर के हाथों में सौंपा गया तो कभी नहीं होगी दुर्घटना: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, जीवन और विवेक- किसी भी वाहन का संचालन भार...

More Articles Like This