त्रिंकोमाली बनेगा ऊर्जा का केंद्र, भारत-श्रीलंका ने 7 अहम समझौतों पर किए हस्ताक्षर; रक्षा और सहयोग को मिलेगा नया बल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-Sri lanka Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय श्रीलंका दौरे पर है, जहां उन्‍होंने श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ती की. इस दौरान दोनों देशों ने सात महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए.

भारत और श्रीलंका के बीच यह समझौते दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करेगा. साथ ही इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक और तकनीकी सहयोग को बढ़ाना है. समझौता ज्ञापनों के आदान-प्रदान के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और श्रीलंका के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

सामपुर सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन

भारत और श्रीलंका के बीच हुए इन समझौतों में सबसे महत्वपूर्ण त्रिंकोमाली को एक ऊर्जा केंद्र के रूप में विकसित करने का समझौता है, इसके तहत दोनों देश इस क्षेत्र में ऊर्जा उत्पादन को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे.  इसे साथ ही पीएम मोदी और राष्ट्रपति दिसानायके ने सामपुर सौर ऊर्जा परियोजना का वर्चुअल उद्घाटन किया, जो दोनों देशों के बीच ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग का एक महत्वपूर्ण कदम है.

रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर भी बनी सहमति

इस दौरान दोनों देशों ने रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर भी सहमति जताई, जिससे भारत और श्रीलंका के बीच सुरक्षा और रक्षा मामलों में सहयोग बढ़ेगा. साथ ही बहु-क्षेत्रीय अनुदान सहायता पर भी समझौता किया, जिससे श्रीलंका को विभिन्न क्षेत्रों में वित्तीय मदद मिलेगी. वहीं, इन समझौतों के साथ, भारत और श्रीलंका के रिश्तों को और मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं.

दोनों देशों के बीच सहयोग और संबंधों को मिलेगा नया बल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति दिसानायके ने इन समझौतों को दोनों देशों के लिए लाभकारी बताया. इसके साथ ही इससे दोनों देशों के बीच सहयोग और संबंधों को नया बल मिलने की उम्‍मीद भी जताई. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच पारंपरिक संबंध मजबूत होते जा रहे हैं और यह समझौते इन संबंधों को और गहरा करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दोनों देशों के बीच विकास परियोजनाओं, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर भी सहयोग बढ़ेगा.

इसे भी पढें:-Sri Lanka: कोलंबो में PM Modi का हुआ शानदार स्वागत, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

Latest News

Chaitra Navratri 2025: महानवमी का दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित, जानें इनका स्‍वरूप, प्रिय भोग और मंत्र

Chaitra Navratri 2025 9th Day: नवरात्रि का (Chaitra Navratri 2025) नौवां दिन आदिशक्ति की स्‍वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri)...

More Articles Like This