India Taliban Relation: ‘तालिबान की मदद से पाकिस्तान में आतंकि‍यों को मरवा रहा भारत’, सारा एडम्स के इस दावे से मची खलबली

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Taliban Relation: पिछले कुछ समय में भारत के कई मोस्‍ट वॉन्टेड आतंकी पाकिस्‍तान में मारे गए हैं, जिसे लेकर अब अमेरिका की ओर से बड़ा दावा किया गया है. दरअसल अमेरिकी खुफिया एजेंसी की पूर्व अधिकारी सारा एडम्स ने भारत का तालिबान से कनेक्‍शन होना बताया है. उन्‍होंने कहा है कि तालिबान भारत के कहने पर पाकिस्‍तान में उसके दुश्‍मनों का खात्‍मा कर रहा है. सारा के इस बयान का वीडियों भी वायरल हुआ है, जिसके बाद लो‍ग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.

भारत देता है तालिबान को पैसे

दरअसल, एक शो में सारा एडम्स अमेरिका, चीन के साथ ही और भी कई मुद्दों पर बात कर रही थीं. इस दौरान उन्‍होंने भारत को लेकर कहा कि पाकिस्तान में मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की हत्या के पीछे भारत है. सारा ने बताया कि जांच में सामने आया है कि भारत मुल्ला दाउद नाम के एक आदमी को कुछ पैसे देता है. यह पैसे बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और टीटीपी को दिए जाते हैं, जिससे कि पाकिस्तान को परेशान किया जा सके.

तालिबान से आतंकियों को मरवा रहा भारत

सारा एडम्स ने दावा किया है कि भारत ने मुल्ला याकूब को 10 मिलियन डॉलर (83.36 करोड़ रुपये) दिए हैं. इस पैसे को गेको बेस को फंड करने के लिए भेजा गया था. एडम्स ने कहा कि इतनी बड़ी रकम को लेकर जब हमने जांच शुरू की तो पता चला कि भारत तालिबान का इस्तेमाल कर रहा था. इन्‍ही के माध्‍यम से वो पाकिस्तान में आतंकियों को मरवा रहा था. एडम्‍स की ये बात सभी को हैरान कर दी. लेकिन एडम्स ने कहा कि मैं कसम खाकर कहती हूं. मुझे पता है कि ये कई सवाल खड़े करता है, लेकिन तालिबान के नेटवर्क से पूरे पाकिस्तान में हत्याएं हो रही हैं.

इसे भी पढ़ें:- International News: सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष, घरों-दुकानों में जमकर लूटपाट

Latest News

Chaitra Navratri 2025: महानवमी का दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित, जानें इनका स्‍वरूप, प्रिय भोग और मंत्र

Chaitra Navratri 2025 9th Day: नवरात्रि का (Chaitra Navratri 2025) नौवां दिन आदिशक्ति की स्‍वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri)...

More Articles Like This