India tariff US: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर किए गए दावे पर भारत वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने बड़ा खुलासा किया है. दरअसल सुनील बर्थवाल संसदीय पैनल को बताया कि भारत ने अमेरिका के साथ व्यापार शुल्क में कटौती के बारे में कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है. हालांकि भारत और अमेरिका के बीच इस मामले में बातचीत जारी है, लेकिन अभी कोई व्यापार समझौता अंतिम रूप नहीं ले पाया है.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि भारत अपने शुल्कों को काफी कम करने पर सहमत हो गया है. विदेश मामलों की संसदीय समिति को जानकारी देते हुए वाणिज्य सचिव ने स्पष्ट किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के दावों और मीडिया रिपोर्टों पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत अभी भी जारी है. भारत ने अमेरिका के साथ व्यापार शुल्क पर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है.
किसी के हित में नहीं टैरिफ युद्ध
बर्थवाल ने आगे कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता के दौरान देश के हितों का ध्यान रखा जाएगा. भारत मुक्त व्यापार के पक्ष में है और व्यापार का उदारीकरण चाहता है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी. बर्थवाल ने जोर देकर कहा कि भारत व्यापार विस्तार का समर्थन करता है, लेकिन टैरिफ युद्ध किसी के हित में नहीं है और इससे मंदी भी आ सकती है.
अंधाधुंध तरीके से टैरिफ कम नहीं करेगा भारत
उन्होंनें बताया कि भारत अंधाधुंध तरीके से टैरिफ कम नहीं करेगा, खासकर उन क्षेत्रों जो इसकी घरेलू अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण हैं. बर्थवाल के मुताबिक, भारत राष्ट्रीय हितों को बनाए रखने के लिए बहुपक्षीय के बजाय द्विपक्षीय रूप से टैरिफ कटौती पर बातचीत करना पसंद करता है. इसके साथ ही उन्होंने कनाडा और मैक्सिको के साथ तुलना करते हुए कि अमेरिका के साथ सुरक्षा और सीमा आव्रजन चिंताओं के वजह से उनकी परिस्थितियां अलग थीं. बता दें कि कनाडा और मैक्सिको ने अमेरिकी टैरिफ नीतियों को सक्रिय रूप से चुनौती दी है.