Asia Cup 2024: बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, अब पाकिस्तान से होगा मुकाबला!

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Asia Cup 2024: भारतीय महिला ​क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर एशिया कप 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया है. भारतीय टीम का बांग्लादेश के खिलाफ ये मुकाबला लगभग एकतरफा था. जिसे भारतीय टीम ने आसानी से जीत लिया.

अब पाकिस्तान से होगा मुकाबला!

भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंच गई है. अब भारतीट टीम के सामने किसका मुकाबला होगा, इसका फैसला पाकिस्तान और​ श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के रिजल्ट से तय होगा. बताते चले कि अब सभी को पाकिस्तान का इंतजार है जिसका सेमीफाइनल मैच कुछ ही देर में श्रीलंका से होगा.

दरअसल, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला ​क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2024 के फाइनल में शानदार तरीके से एंट्री मार ली है. बांग्लादेश ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज 80 रन ही बनाए थे. यानी इंडिया के सामने मात्र 81 रनों का एक छोटा सा स्कोर था,​ जिसे भारत ने 11 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के हासिल कर लिया. इस मैच में एक ओर शेफाली वर्मा ने 26 रनों की पारी खेली, वहीं दूसरी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार 55 रन बनाए.

जानिए कब होगा फाइनल

पाकिस्तान और श्रीलंका में से किसी एक टीम से भारत का मुकाबला फाइनल में होगा, जो 28 जुलाई को खेला जाएगा. भारतीय टीम खिताब जीतने की दावेदार पहले से ही मानी जा रही थी, अब फाइनल में पहुंचकर भारत एशिया कप के एक और खिताब से केवल एक कदम की दूरी पर है.

खराब रही बांग्लादेश की बल्लेबाजी

बता दें कि बांग्लादेश की टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम की शुरुआत ही खराब रही. पहला विकेट पहले ही ओवर में उस वक्त गिरा जब दिलारा अख्तर केवल 6 रन बनाकर आउट हो गईं. उन्हें रेणुका सिंह ने पवेलियन भेजा. इसके बाद 17 के स्कोर पर दूसरा भी विकेट चला गया. इस्मा तंजीम 8 रन बनाकर आउट हो गईं. मुर्शिदा खातून भी चार रन बनाकर चलती बनी. लगातार तीन विकेट लेकर रेणुका सिंह ने न केवल बांग्लादेश को बैकफुट पर ढकेल दिया, बल्कि विरोधी खेमे में तहलका भी मचा दिया.

 

Latest News

17 May 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version