National Youth Day: पीएम मोदी विकसित भारत युवा लीडर डायलॉग कार्यक्रम में लेंगे भाग, यंग लीडर्स से करेंगे बात

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Young Leaders Dialogue 2025: 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 (VBYLD-2025) में भाग लेंगे. इस दौरान वो पूरे भारत के 3,000 गतिशील युवा नेताओं के साथ बातचीत करेंगे, साथ ही सभा को भी संबोधित करेंगे.

दरअसल, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘भारत की युवा शक्ति को प्रोत्साहन!’ 12 जनवरी का दिन बहुत खास है क्योंकि इस दिन स्वामी विवेकानन्द की जयंती है. इस अवसर पर, मैं विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 में अपने युवा दोस्तों के साथ पूरा दिन बिताऊंगा. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि बातचीत और दोपहर के भोजन के दौरान, हम विकसित भारत के निर्माण के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर भी चर्चा करेंगे.

पीएम ने युवाओं से क्रार्यक्रम में शामिल होने का किया आग्र‍ह

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको VBYLD-2025 से पहले की गई व्यापक पहलों के बारे में जानकर खुशी होगी. विकसित भारत चैलेंज ने लाखों युवाओं को आकर्षित किया, जिसमें प्रश्नोत्तरी, निबंध प्रतियोगिता और व्यक्तिगत बातचीत शामिल थी. पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिन युवाओं से मैं मिलूंगा, उन्होंने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार, संस्कृति और बहुत कुछ के प्रति बहुत जुनून दिखाया है. मैं पूरे भारत के युवाओं से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह करता हूं.

VBYLD-2025 कार्यक्रम का उद्देश्‍य

बता दें कि विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का उद्देश्य राष्ट्रीय युवा महोत्सव को पारंपरिक तरीके से आयोजित करने की 25 साल पुरानी परंपरा को पीछे छोड़ना है. कहा जा रहा है कि यह पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस के आह्वान के अनुरूप है, जिसमें राजनीतिक संबद्धता के बिना 1 लाख युवाओं को राजनीति में शामिल करने और उन्हें विकसित भारत के लिए अपने विचारों को वास्तविकता बनाने के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करने की बात कही गई है, जिसके अनुरूप  इस राष्ट्रीय युवा दिवस पर, प्रधान मंत्री देश के भावी नेताओं को प्रेरित, प्रेरित और सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन की गई कई गतिविधियों में भाग लेंगे.

इन विषयों पर प्रस्तुतियां देंगे युवा

सूत्रों के मुताबिक, नवोन्मेषी युवा नेता भारत के विकास के लिए महत्वपूर्ण दस विषयगत क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रधानमंत्री के समक्ष दस पावरपॉइंट प्रस्तुतियां देंगे, जो भारत की कुछ सबसे गंभीर चुनौतियों से निपटने में के लिए युवाओं द्वारा प्रस्‍तावित नवीन विचारों और समाधानों को दर्शाती है. इन विषयों में प्रौद्योगिकी, स्थिरता, महिला सशक्तिकरण, विनिर्माण और कृषि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं.

युवाओं के साथ भोजन करेंगे पीएम मोदी

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी इन दस विषयों पर प्रतिभागियों द्वारा लिखे सर्वश्रेष्ठ निबंधों का एक संकलन भी जारी करेंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री दोपहर के भोजन के लिए युवा नेताओं के साथ शामिल होंगे, जिससे उन्हें अपने विचारों, अनुभवों और आकांक्षाओं को सीधे उनके साथ साझा करने का अवसर मिलेगा. इस व्यक्तिगत बातचीत से प्रतिभागियों के बीच स्वामित्व और जिम्मेदारी की गहरी भावना को बढ़ावा मिलेगा.

इसे भी पढें:-फ्रांस दौरे पर जाएंगे PM Modi, एआई सम्मेलन लेंगे भाग, राष्ट्रपति मैक्रों ने बताया पूरा प्लान

Latest News

भारत-अमेरिका के संबंधों में आई मजबूती, सुलिवन बोले- दोनों देशों के बीच आज के संबंध बाइडन प्रशासन की अहम उपलब्धि

Jake Sullivan: अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन ने भारत और अमेरिका के संबधों में बाइडन...

More Articles Like This