Indian Budget 2024: भारत के बजट से मुइज्जू को बड़ा झटका! मालदीव को दिए जाने वाले अनुदान सहायता राशि में हुई कटौती

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Budget 2024: 23 जुलाई को भारत में पेश हुए बजट ये मालदीव को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारत सरकार ने बजट 2024 में मालदीव को दी जाने वाली अनुदान सहायता राशि में बड़ी कटौती की है, जिसके बाद भारत से अनुदान राशि पाने के मामले में मालदीव तीसरे नंबर पर हो गया है. हालांकि इससे पहले यानी फरवरी को पेश किए गए बजट में मालदीव को सहायता के तौर पर 72 मिलियन अमेरिकी डॉलर आवंटित किए गए थे.

नेपाल-भूटान को मिली सबसे अधिक राशि

वहीं, अब मालदीव को दिए जाने वाले इस सहायता राशि में कटौती करके महज 48 मिलियन अमेरिकी डॉलर आवंटित किए गए हैं. भारत की ओर से अनुदान की राशि में किए गए कटौती को मुइज्जू की चीन परस्त नीतियों के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. बता दें कि इससे पहले मालदीव भारत से अनुदान पाने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश था, लेकिन इस बार भारत की ओर से सबसे अधिक सहायता राशि नेपाल और भूटान को मिलने वाली है.

भारत इन परियोजनाओं को कर रहा संचालित

फिलहाल, भारत इस वक्‍त मालदीव में थिलामाले ब्रिज परियोजना, हमीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना और दो भारतीय कंपनियों द्वारा हुलहुमाले में फ्लैटों का निर्माण कर रहा है. बता दें कि थिलामाले ब्रिज परियोजना का निमार्ण भारत सरकार 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अनुदान सहायता के साथ बनाई जा रही है. इसके अलावा अन्य परियोजनाओं को भारत के एक्जिम बैंक से लोन लेकर वित्तपोषित किया था. वहीं, अब भारत की ओर से अनुदान राशि घटाने पर मालदीव के अंदर चल रही परियोजनाओं की रफ्तार धीमी होने की उम्‍मीद जताई जा रही है.

यह भी पढ़ेंः-Chinese Bombers: रूस के बॉम्बर ने अमेरिका में मचाई दहशत, कनाड़ा की भी बढ़़ी टेंशन

More Articles Like This

Exit mobile version