Indian Consulate camp: इस समय भारत और कनाडा के बीच के हालात कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. इसी बीच कनाड़ा ने भारत के वाणिज्य दूतावास शिविरों को सुरक्षा प्रदान करने से मना कर दिया है, जिसके बाद टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने पहले से निर्धारित कुछ दूतावास शिविरों को रद करने का ऐलान किया है.
उन्होंने बताया कि यह फैसला कनाडाई सुरक्षा अधिकारियों की तरफ से न्यूनतम सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता जताने के बाद लिया गया है. भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने सामुदायिक शिविर आयोजकों को न्यूनतम सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता व्यक्त की, जिसके बाद ही निर्धारित वाणिज्य दूतावास शिविरों को रद करने का फैसला किया है.
भारत ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बता दें कि हाल ही में कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर परिसर में वाणिज्य दूतावास शिविर का आयोजन किया गया था. इस दौरान भारत विरोधी चरमपंथियों ने महिलाओं-बच्चों और बुजुर्गों पर हमला बोला था. इस हमले का वीडियों भी वायरल हुआ था, जिसके बाद भारत ने पूरे मामले पर कड़ी प्रक्रिया दी थी और कनाडा से दोषियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई की मांग की थी. साथ ही सभी मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का मुद्दा उठाया.
नहीं मिली सुरक्षा
दरअसल, ओटावा में भारतीय उच्चायोग और वैंकूवर व टोरंटो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा जीवन प्रमाण-पत्र लाभार्थियों के लाभ और सुविधा के लिए वाणिज्य दूतावास शिविरों का आयोजन किया गया, जिसकी सुरक्षा के लिए कनाडाई अधिकारियों से मजबूत सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की गई. लेकिन कनाडा ने सुरक्षा देने में असमर्थता व्यक्त की. जिसके बाद शिविरों को रद कर दिया गया है.
सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित
भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा कि स्थानीय सह-आयोजकों के पूर्ण सहयोग से हमारे वाणिज्य दूतावासों की ओर से आयोजित किए जाने वाले नियमित वाणिज्य दूतावास संबंधी कार्यों में इस तरह के व्यवधानों को उत्पन्न करना बेहद ही निराशाजनक है. ऐसे में हम भारतीय नागरिकों सहित आवेदकों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं.
इसे भी पढें:-खत्म हुआ इंतजार! शुरू हुआ BSNL 5G नेटवर्क का काम, मिलेगी धांसू आडियो-वीडियो क्वालिटी