ऑस्ट्रेलिया में भारतीय वाणिज्य दूतावास में की गई तोड़फोड़, दिवारों पर भी पोते गए रंग

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Consulate: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारतीय वाणिज्य दूतावास में गुरुवार को तोड़फोड़ की गई, इसके साथ ही 344 सेंट किल्डा रोड पर स्थित वाणिज्य दूतावास भवन के सामने के प्रवेश द्वार पर भित्तिचित्र पाए गए. इस मामले को लेकर भारतीय उच्चायोग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा मेलबर्न में भारत के महावाणिज्य दूतावास के परिसर में उपद्रवियों द्वारा की गई तोड़फोड़ की घटना को ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है.

उन्‍होंने कहा कि देश में भारतीय राजनयिक और वाणिज्य दूतावास परिसर और कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर से भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय की चिंताएं बढ़ा दी हैं. भारतीय उच्‍चायोग ने मेलबर्न में हिंदू मंदिरों और भारतीय सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर की जाने वाली घटनाओं की बढ़ती प्रवृत्ति पर निराशा व्यक्त की है.

यह समुदाय को डराने-धमकाने वाले संदेश

वहीं, एक भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई ने कहा कि यह दीवार पर लिखें महज नारे नहीं है, बल्कि ये हमारे समुदाय को डराने-धमकाने का संदेश है. धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थानों पर बार-बार होने वाले हमले अत्यंत दुखद हैं.  वहीं, इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों का मानना ​​है कि वाणिज्‍य दूतावास के सामने के प्रवेश द्वार पर 9 अप्रैल की देर रात भित्तिचित्र बनाया गया था. वहीं, इस दौरान हुई तोडफोड़ की भी जांच की जा रही है.

इससे पहले भी ऑस्‍ट्रेलिया में हो चुकी है ऐसी घटनाएं

बता दें कि भारत विरोधी घटनाओं के मामले ऑस्ट्रेलिया से अक्‍स ही सामने आते रहते है. इससे पहले साल 2023 में विदेश मंत्री एस जयशंकर की यात्रा के तुरंत बाद ब्रिस्बेन में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर झंडे बंधे पाए गए थे. वहीं, एक अन्य घटना में उपद्रवियों ने सिडनी में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया.

इसे भी पढें:-अमेरिका में भारतीय मूल के म्युनिसिपल काउंसलर आनंद शाह की बढ़ी मुश्किलें, लगा ये आरोप

 

More Articles Like This

Exit mobile version