T20 World Cup 2024: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद अभी स्वदेश वापस नहीं आई है. सभी क्रिकेट प्रेमी टीम इंडिया के स्वदेश वापसी का बेसब्री का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन बारबाडोस में आए भयंकर तूफान के चलते सभी उड़ाने कैंसिल कर दी गईं हैं. जिसके चलते टीम इंडिया के प्लेयर्स भारत नहीं आ पा रहे हैं.
दरअसल, बारबाडोस में तूफान के कारण भारतीय टीम और भारत से आए मीडियाकर्मी फंस गए हैं. चक्रवाती तूफान आने की वजह से वहां पर एयरपोर्ट से लेकर सब कुछ बंद कर दिया गया है. जिसके चलते टीम इंडिया के प्लेयर्स अब तक वहां से रवाना नहीं हो सके हैं.
वहीं, बीसीसीआई सेक्रेट्री जय शाह टीम की वापसी को लेकर चार्टर प्लेन की व्यवस्था भी कर रहे हैं, जिसमें बारबाडोस के एयरपोर्ट के परिचालन शुरू होने का इंतजार सभी बेसब्री से कर रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि हालात सही रहे और बारिश थम गई तो मंगलवार की शाम तक इंडिया के लिए उड़ान भर सकते हैं.
जानिए क्या है आगे का प्लान?
बता दें कि फाइनल मुकाबले देखने बारबाडोस पहुंचे बीसीसीआई सेक्रेट्री जय शाह भी टीम के साथ बारबाडोस में ही रुके हुए हैं, जिसमें वह टीम की वहां सुरक्षित वापसी की जिम्मेदारी खुद संभाल रहे हैं. जय शाह बारबाडोस में मीडिया से बात करते हुए दिए अपने बयान में कहा कि वह खिलाड़ियों और वहां पर मौजूद मीडियाकर्मियों को सुरक्षित निकालने का प्लान बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा प्लान अमेरिका या यूरोप में ईंधन भरने के बाद सीधे भारत के लिए उड़ान भरने की है. हम एयरपोर्ट के अधिकारियों के संपर्क में हैं.
जानिए कब हो सकता है एयरपोर्ट का परिचालन
बारबाडोस की पीएम मिआ मोटेली ने एयरपोर्ट के परिचालन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंन कहा कि एयरपोर्ट का परिचालन चक्रवाती तूफान की वजह से बंद कर दिया गया है. जो अगले 6 से 12 घंटों में शुरू हो सकता है. पीटीआई पर एक सूत्र ने दिए अपने बयान में बताया कि भारतीय टीम बारबाडोस से 2 जुलाई को वहां के समयानुसार शाम 6 बजे रवाना हो सकती है, जिसके बाद भारत में वह बुधवार 3 जुलाई की शाम 7 बजकर 45 मिनट तक पहुंच सकती है.