International News: इस समय बांग्लादेश हिंसा की आग में जल रहा है. इस बीच भारत, नेपाल और भूटान के 360 से अधिक और नागरिक मेघालय पहुंचे हैं. मेघायल में शरण लेने वालों की संख्या अब 670 से हो गई है. इसको लेकर गृह विभाग के अधिकारी ने विगत शुक्रवार को बताया कि 363 लोग दावकी एकीकृत जांच चौकी के जरिये मेघालय पहुंचे हैं. जो लोग मेघायल पहुंचे हैं, उनमें 204 भारतीय, 158 नेपाली और एक भूटानी नागरिक शामिल है. इसी के साथ मेघालय के 80 निवासी भी अन्य स्थानों से राज्य में लौट चुके हैं.
बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच मेघालय के लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है. इस बीच भारतीय विदेश सचिव ने भूटान के विदेश सचिव से मुलाकात की. आइए आपको बताते हैं कि दोनों के बीच में किन मुद्दों पर चर्चा की गई.
Foreign Secretary Vikram Misri and Foreign Secretary Aum Pema Choden co-chaired the 3rd India-Bhutan Development Cooperation Talks of the 13th Five Year Plan. Reviewed implementation modalities & cooperation in diverse areas of development partnership under 13 FYP period: Embassy… pic.twitter.com/Qiafb6hHdK
— ANI (@ANI) July 20, 2024
बता दें कि शुक्रवार को भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भूटान के विदेश सचिव ओम पेमा चोडेन से मुलाकात की और एक बड़ी बैठक में हिस्सा लिया. दोनों देशों के अधिकारियों के बीच ये बैठक 13वीं पंचवर्षीय योजना के तहत तीसरी भारत-भूटान विकास सहयोग को लेकर हुई. दोनों अधिकारियों के बीच इस बैठक में विकास की साझेदारी के विविध क्षेत्रों में कार्यान्वयन के तौर-तरीकों और सहयोग को लेकर चर्चा की गई.
यह भी पढ़ें: हिंसा की आग में झुलस रहा बांग्लादेश, पूरे देश में लगाया गया कर्फ्यू; इतने लोगों की अब तक मौत