डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग उपलब्ध कराएगा शोक पुस्तिका, जानिए क्या है इसकी खासियत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian High Commission: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सिंगापुर में स्थित भारतीय उच्चायोग ने बड़ा कदम उठाया है. उन्‍होंने डा. मनमोहन सिंह के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक शोक पुस्तिका उपलब्ध कराने का फैसला किया है. सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग ने बताया कि शोक पुस्तिका 30 और 31 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक हस्ताक्षर के लिए उपलब्ध रहेगी.

भारतीय उच्चायोग के मुताबिक, इस पुस्तिका की खास बात ये होगी कि इसमें लोग अपनी तरफ से डॉ. सिंह को श्रद्धांजलि दे सकेंगे. इसके साथ ही शोक संदेश भी लिख सकेंगे.

निगम बोध घाट पर हुआ अंतिम संस्‍कार

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की आयु में 26 दिसंबर की रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था. जबकि 28 दिसंबर को नई दिल्‍ली के निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.

ऐसे में  ‘सिख एडवाइजरी बोर्ड’ के अध्यक्ष मलमिंदरजीत सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने दुनिया भर में सिखों की कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है और वह उनके प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे.

मृदुभाषी, धैर्यवान और दयालु थे डॉ. मनमोहन

बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी थे. वो बहुत ही कम बोलते थें, लेकिन जो बोलते थें वो मजबूत बोलते थें. उन्‍होंने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान वर्ष 2012 में सिंगापुर के तत्कालीन प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के साथ भारत आए प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे. ऐसे में  मलमिंदरजीत ने मनमोहन सिंह के साथ हुई मुलाकात को याद करते हुए कहा कि उन्‍हें  मृदुभाषी,  धैर्यवान और दयालु व्यक्ति बताया.

इसे भी पढें:-Manmohan Singh Funeral Live: पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

Latest News

PM Modi आज ‘नवकार महामंत्र दिवस’ के कार्यक्रम में लेंगे भाग, सभा को भी करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज, 09 अप्रैल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘नवकार महामंत्र दिवस’ के...

More Articles Like This

Exit mobile version