भारतीय उच्चायोग ने UK जाने वाले यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी, कही ये बात

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UK Advisory To India Citizens: ब्रिटेन के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों से हिंसा का दौर जारी है. कई शहरों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की खबरे भी आई हैं. साउथपोर्ट में एक ‘डांस क्लास’ में चाकूबाजी की घटना के बाद दंगे रुक नहीं रहे हैं. इस घटना में तीन लड़कियों की मौत हुई थी, इसके बाद से ब्रिटेन के कई शहर हिंसा की आग में झुलस रहे हैं.

पुलिस ने हिंसा के संबंध में कम से कम 100 लोगों को गिरफ्तार किया है. ब्रिटेन में फैली हिंसा के बीच भारत ने एहतियाती कदम उठाया है और ब्रिटेन की यात्रा कर रहे लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

भारतीय उच्चायोग ने जारी की एडवाइजरी

बता दें कि लंदन में भारतीय उच्चायोग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि भारतीय यात्रियों को यूनाइटेड किंगडम के कुछ हिस्सों में हाल ही में हुई अशांति के बारे में पता होगा. लंदन में भारतीय उच्चायोग स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है. भारत से आने वाले पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वो UK में यात्रा करते समय सतर्क रहें और सावधानी बरतें.

कई इलाकों में फैली हिंसा

हाल ही में लिवरपूल, हल, ब्रिस्टल, लीड्स, ब्लैकपूल, स्टोक-ऑन-ट्रेंट, बेलफास्ट, नॉटिंघम और मैनचेस्टर में पथराव देखने को मिला था, पटाखे फेंके गए थे. वहीं, उस होटल की खिड़कियों को भी तोड़ दिया गया था जहां पर देश में शरण चाहने वाले ठहरे हुए थे. इस दौरान आराकत तत्वों ने दुकानों पर हमला किया और कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया था. ब्रिटेन की गृह मंत्री यवेट कूपर ने भीड़ को चेतावनी दी कि वो इस तरह के “आपराधिक अव्यवस्था और हिंसा” की “कीमत चुकाएंगे.

यह भी पढ़ें: इमरान की रिहाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हजारों समर्थक, जानिए आगे का क्या है प्लान

More Articles Like This

Exit mobile version