205 भारतीय अवैध प्रवासियों को लेकर आज अमृतसर में उतरेगा अमेरिकी विमान, एनआरआई मंत्री एस जयशंकर से कर सकते है मुलाकात

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Illegal Migrants: डोनाल्‍ड ट्रंप अवैध अप्रवासियों को अमेरिका से निकालने के लिए लागातार सख्‍त हथकंडे अपना रहे है. ऐसे में आज सुपर पावर कहे जाने वाले देश अमेरिका से निर्वासित किए गए करीब 200 भारतीयों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान के दोपहर बाद भारत स्थित श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की संभावना है.

हालांकि इससे पहले, विमान के सुबह उतरने की उम्मीद थी. वहीं, अभी तक विमान में सवार लोगों के बारे में विस्‍तार से कोई जानकारी नहीं दी गई है. खबरों के अनुसार, अमेरिका के सैन्य विमान सी-17 में पंजाब और पड़ोसी राज्यों के 205 अवैध अप्रवासी हैं.

DGP ने कही ये बात

इसी बीच, पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि राज्य सरकार प्रवासियों की अगवानी करेगी और हवाई अड्डे पर काउंटर स्थापित करेगी. वहीं, पंजाब के अनिवासी भारतीय (एनआरआई) मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने मंगलवार को अमेरिकी सरकार के फैसले पर निराशा व्यक्त की.

उन्‍होंने कहा कि इन लोगों को निर्वासित करने के बजाय स्थायी निवास प्रदान किया जाना चाहिए था जिन्होंने उस देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दिया है. कई भारतीय ‘वर्क परमिट’ पर अमेरिका में प्रवेश करते हैं और वह बाद जब इसकी अवधि समाप्त हो जाती है तो वे अवैध प्रवासी बन जाते हैं.

मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने जताई चिंता

कुलदीप सिंह ने कहा कि अमेरिका में रहने वाले पंजाबियों की चिंताओं और हितों पर चर्चा करने के लिए वो आगामी कुछ दिनों में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिल सकते है. हालांकि इससे पहले उन्‍होंने पंजाबियों से अवैध तरीकों से विदेश यात्रा न करने की भी अपील की थी और दुनिया भर में अवसरों का लाभ उठाने के लिए कौशल और शिक्षा प्राप्त करने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने लोगों से विदेश यात्रा करने से पहले कानूनी तरीकों की जानकारी प्राप्त करने, शिक्षा और भाषा कौशल हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया.

इसे भी पढें:-Delhi Election 2025 Voting: दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक कुल 8.10 प्रतिशत मतदान

 

Latest News

अवैध अप्रवासियों को लेकर ग्वांतानामो बे पहुंचा पहला सैन्य विमान, निर्वासितों को जेल में रखेंगे राष्ट्रपति ट्रंप

US News: अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को लेकर सैन्‍य विमान ग्वांतानामो बे में पहुंच गया है. अप्रवासियों को भेजा...

More Articles Like This

Exit mobile version