Indian Immigrants Deports: अवैध प्रवासियों को वापस भारत भेजने के तुरंत बाद आया ट्रंप प्रशासन का संदेश, कहा…

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Immigrants Deports: ट्रंप प्रशासन ने अवैध भारतीय प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. ट्रंप लगातार अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को सैन्‍य विमानों के जरिए वापस भेज रहा है. इसी बीच उसने सोमवार को अवैध प्रवासियों से भरे एक विमान को भारत के लिए रवाना किया है. अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका अपनी आव्रजन कानूनों को सख्ती से लागू कर रहा है और अवैध प्रवासियों को हटा रहा है.

बता दें कि अमेरिकी सैन्य विमान के माध्‍यम से 205 भारतीय नागरिकों को टेक्सास से भारत के लिए निर्वासित किया गया. इस प्रक्रिया में सभी लोगों की सही तरह से जांच-पड़ताल की गई है. दरअसल, हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्‍ट्रपति के बीच फोन पर बातचीत के बाद भारतीय लोगों का निर्वासन हो रहा है.

ट्रंप और मोदी की बातचीत

हालांकि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पहले ही स्पष्ट किया था कि नई दिल्ली विदेशों में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों की वैध वापसी के लिए तैयार है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि अवैध भारतीय प्रवासियों की वापसी के संबंध में भारत सही कदम उठाएगा.

भारतीय विदेश मंत्रालय का रूख

बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले 18,000 भारतीय प्रवासियों की पहचान की है. वहीं, भारतीय विदेश मंत्री ने कहा है कि यदि अमेरिका में किसी भारतीय नागरिक की राष्ट्रीयता सत्यापित की जाती है तो भारत उन प्रवासियों की वापसी के लिए तैयार है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि सरकार संगठित अपराध से जुड़े अवैध आप्रवासन के मामलों में सख्ती से काम कर रही है और उचित दस्तावेजों के आधार पर प्रवासियों को वापस लेगी.

अमेरिका दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी  

हालांकि अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने ये भी कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्‍ताह अमेरिका दौरे पर जाएंगे. यदि ऐसा होता है, तो डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद यह पीएम मोदी की पहली यात्रा होगी.

ये भी पढ़ें:-Mahakumbh 2025: संगम घाट पर पहुंचे भूटान के राजा, स्नान के बाद हनुमान मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन

Latest News

Stock Market: बंपर बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की क्लोजिंग लेवल

Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में मंगल रहा. आज कारोबार के अंत...

More Articles Like This