Indian Railway: ट्रेन में जनरल कोच आगे और पीछे ही क्यों लगे होते हैं? जानिए खास वजह

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Railway Interesting Facts: भारत में हर रोज लाखों की संख्या में यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. जो 65000 किलोमीटर में फैला हुआ है. यह देश के विभिन्न हिस्सों को आपस में जोड़ता है. शायद ही कोई ऐसा हो जो रेल से यात्रा ना किया हो. लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि रेलगाड़ी (ट्रेन) में जनरल डिब्बे सबसे आगे और सबसे पीछे ही क्यों होते हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे की खास वजह के बारे में…

जनरल डिब्बे आगे और पीछे ही क्यों?

भारतीय रेलवे के अधिकत्तम ट्रेनों की बनावट लगभग एक जैसी ही होती है. हालांकि अब बनावट में कुछ ज्यादा बदलाव देखने को मिल रहा है. लेकिन एक चीज आपने सभी ट्रेनों में सेम देखा होगा कि सभी ट्रेनों में जनरल डिब्बे सबसे आगे और सबसे पीछे लगाए जाते हैं. इन डिब्बों को ऐसे लगाने के पीछे कई वजह होती हैं.

दरअसल, इसके पीछे की एक वजह यह है कि हर स्टेशन से जनरल डिब्बों में चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों की भारी संख्या रहती है. ऐसे में अगर जनरल डिब्बे बीच में होंगे तो भीड़ में लोगों के सामान छूट जाएंगे और यात्रियों को चढ़ने में भी दिक्कत आ सकती है. जिससे रेलवे प्लेटफॉर्म की पूरी व्यवस्था बिगड़ सकती है. इसी वजह से किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे सबसे आगे और सबसे लास्ट में लगाया जाता है. ताकि भीड़ डिवाइड हो जाए. इससे यात्रियों को चढ़ने और उतरने में काफी आसानी भी रहती है.

जानिए क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी?

रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेनों के संचालन का एक क्रम है और उसी क्रम के जरिए ही लोगों की यात्रा को सुविधाजनक बनाया गया है. ट्रेन के जनरल डिब्बों में हर स्टेशन से चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा रहती है. यही वजह है कि जनरल डिब्बे सबसे आगे और सबसे लास्ट में लगाए जाते हैं, इससे भीड़ बंट जाती है. AC की बोगी बीच में रहती है ताकि जो लोग रिजर्वेशन कराते हैं, उन्हें चढ़ने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके पीछे ये भी वजह है कि किसी दुर्घटना के समय रेलवे को राहत बचाव करने में सहूलियत रहती है.

Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 61 सड़कों का किया लोकार्पण व शिलान्यास, बोले- ‘बलिया विधानसभा में बिछेगा सड़कों का जाल… ‘

Ballia: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र में पिछले व वर्तमान वित्तीय वर्षों...

More Articles Like This

Exit mobile version