Indian Student Murder In Canada: कनाडा में एक सप्ताह के अंदर ही दूसरे भारतीय छात्र की हत्या का मामला समाने आया है. दरअसल, कनाडा के एडमोंटन में शुक्रवार को 20 साल के हर्षनदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, इससे पहले एक 22 वर्षीय मैनेजमेंट के छात्र की उसके रूमपार्टनर ने ही चाकू मारकर हत्या कर दी थी.
जानकारी के मुताबिक, हर्षनदीप सिंह कनाडा में पढ़ाई करने के साथ ही सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम भी करता था. हालांकि इस हत्या मामले में कनाडा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस पूरी वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि पहले हर्षनदीप सिंह को सीढ़ियों से नीचे धकेला गया और फिर पीछे से उन्हें गोली मार दी गई.
पुलिस को मिली थी गोली चलने की सूचना
वहीं, एडमोंटन पुलिस के मुताबिक, उन्हें शुक्रवार को एक अपार्टमेंट के अंदर गोली चलने की सूचना मिली थी. ऐसे में तौके पर पहुंची पुलिस को हर्षनदीप सीढियों पर बेहोश मिले, जिसके बाद पुलिस उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने 2 लोगों का किया गिरफ्तार
हालांकि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनका नाम इवान रेन और जूडिथ सॉल्टो है, वहीं, दोनों की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है. वहीं, इन दोनों आरोपियों पर फर्स्ट-डिग्री हत्या का आरोप लगाया गया है. बता दें कि कनाडा में फर्स्ट-डिग्री हत्या को ‘किसी व्यक्ति की योजनाबद्ध और जानबूझकर की गई हत्या’ के रूप में परिभाषित किया जाता है. हालांकि इस मामले में इस्तेमाल किए गए हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
इसे भी पढें:-बलूचिस्तान में आतंकियों ने पाकिस्तानी तटरक्षक बल पर किया हमला, 3 सुरक्षाकर्मियों की मौत