Ireland Car Accident: आयरलैंड में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई है. वहीं दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे की जानकारी आयरिश पुलिस ने दी है. मृत भारतीय छात्र में चेरेकुरी सुरेश चौधरी और चिथूरी भार्गव शामिल हैं.
मौके पर ही भारतीय छात्रों की मौत
दरअसल, दक्षिणी आयरलैंड के कार्लो काउंटी में छात्रों की कार एक पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार में सवार दो भारतीय छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गई. घायल छात्र भी भारतीय हैं. स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की ओर से इस भीषण सड़क हादसे के बाद सुरेश चौधरी और भार्गव को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया.
The Embassy is deeply saddened by the tragic loss of two Indian students in the car crash in Ireland.
We extend our deepest condolences to family & friends of Suresh & Bhargav during this sad time.
Ar dheis Dé go raibh a n-anamacha dílis
Om Shanti 🙏@dfatirl @IndiainIreland— Irish Embassy India (@IrlEmbIndia) February 2, 2025
मदद कर रहा भारतीय दूतावास
रविवार को आयरलैंड की राजधानी डबलिन स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर शोक संदेश जारी किया. दूतावास ने कहा कि डबलिन स्थित भारतीय दूतावास, काउंटी कार्लो में एक कार दुर्घटना में दो भारतीय नागरिकों चेरेकुरी सुरेश चौधरी और चिथूरी भार्गव की दुखद मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है. पोस्ट में कहा गया कि, ‘‘दूतावास की टीम मृतकों के परिवार और मित्रों के संपर्क में है तथा दुर्घटना में घायल हुए दो भारतीय नागरिकों को भी हरसंभव मदद दिया जा रहा है.’’
पुलिस अधिकारी ने बताया
इस घटना को लेकर कार्लो गार्डा स्टेशन के अधीक्षक एंथनी फैरेल ने कहा कि एक काले रंग की ऑडी ए6 कार कार्लो शहर की ओर जा रही थी, जब वह सड़क पार कर ग्राइगुएनास्पिडोज में एक पेड़ से टकरा गई. कार में सवार दो अन्य यात्री, 20 वर्षीय एक पुरुष और एक महिला को गंभीर हालत में किलकेनी के सेंट ल्यूक जनरल अस्पताल ले जाया गया. हालांकि दोनों नागरिक खतरे से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें :- कुलगामः आतंकी हमले में पूर्व सैनिक, उसकी पत्नी और बेटी को लगी गोली