बांग्लादेश में भारतीय वीजा केंद्र किया गया बंद, दूतावास ने लिया बड़ा फैसला

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Embassy in Bangladesh: बांग्लादेश में जारी हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रही है. शेख हसीना ने भले पीएम पद से इस्तीफा दे दिया, बावजूद इसके यहां पर हिंसा जारी है. बांग्लादेश के कई इलाकों में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. हिंदू मंदिरों, घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की जा रही है. हिंदू महिलाओं पर हमला किया जा रहा है. बांग्लादेश में तेजी से हालात बदल रहे हैं. यहां पर अगले पल ही क्या हो जाए, इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है.

इस बीच बांग्लादेश में भारतीय एंबेसी ने एक बड़ा फैसला लिया है. नए फैसले के अनुसार बांग्लादेश में एंबेसी का वीजा सेंटर अगले ऑर्डर तक बंद रहेगा. हिंसा को देखते हुए दूतावास की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है.

जानिए दूतावास का फैसला

दरअसल, बांग्लादेश में फैली हिंसा के बीच यहां पर स्थित भारतीय एंबेसी ने बड़ा फैसला लिया है. अगले आदेश तक एंबेसी का वीजा सेंटर बंद रहेगा. सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. भारतीय दूतावास ने बांग्लादेश में पल- पल बदलते हालात और लगातार बढ़ती हिंसा को देखते हुए यह फैसला किया है.

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में क्यों नहीं थम रही हिंसा? मस्जिदों को निशाना बना रहे प्रदर्शनकारी; जानिए अबतक का अपडेट

जानिए क्या है दूतावास का काम

गौरतलब है कि किसी भी देश के साथ अच्छे राजनयिक संबंध स्थापित करने में सबसे अहम भूमिका दूतावास का होता है. संबंध और संपर्क बनाए रखने के साथ दूसरे देशों में रहने वाले अपने नागरिकों की सहायता करती है. पूरी दुनिया में भारत के कम से कम 121 देशों में भारत के दूतावास हैं. इसी के साथ बड़ी संख्या में कई देशों में भारत ने अपने वाणिज्य दूतावास भी खोले हैं. इन दूतावासों के जरिए विदेश से भारत यात्रा करने वाले कुछ इच्छुक विदेशी नागरिकों को वीजा आदि जारी किया था. राजनयिक के साथ ही वाणिज्य संबंध स्थापित करने में भी इनकी अहम भूमिका होती है.

द प्रिंटलाइंस-

Kamala Harris की रैली में इजरायल विरोधी प्रदर्शनकारियों की नारेबाजी, उपराष्ट्रपति ने नहीं रोका भाषण

More Articles Like This

Exit mobile version