Indians in Russian Army: रूस की सेना में शामिल भारतीय नागरिकों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. रूसी दुतावास ने बताया कि सशस्त्र बलों में भारतीयों की भर्ती बंद कर दी गई है. वहीं, पहले से संविता के रूप में सेवा दे रहे भारतीयों को शीघ्र ही सेवा से मुक्त कर स्वदेश भेंज दिया जाएगा.
भारतीय नागरिक जल्द लौटेंगे घर
दरअसल, रूसी दूतावास ने यूक्रेन में मॉस्को के “विशेष सैन्य अभियान” के दौरान भारतीयों के हताहत होने की “दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं” पर शोक व्यक्त किया है. इसी के साथ रूसी दुतावास ने जानकारी दी कि अप्रैल से ही उसके सशस्त्र बलों में भारतीयों की भर्ती बंद कर दी गई है. दूतावास ने कहा कि मॉस्को और नई दिल्ली उन भारतीय नागरिकों की शीघ्र “पहचान और सेवा से मुक्ति” के लिए निकट समन्वय से काम कर रहे हैं, जो स्वेच्छा से सैन्य सेवा में संविदात्मक कार्य में शामिल हुए थे और अब घर लौटना चाहते हैं.
विदेश मंत्री ने दी जानकारी…
ज्ञात हो कि इससे पहले लोकसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूसी सेना में भर्ती किए गए भारतीयों को लेकर जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि रूसी सेना में कुल 91 भारतीय नागिरकों के भर्ती होने की जानकारी मिली है जिनमें से आठ की मृत्यु हो चुकी, 14 को छुट्टी दे दी गई है या वापस भेज दिया गया है और 69 नागरिकों के रूस की सेना से बाहर आने का इंतजार है.
रुसी सेना से भारतीयों को किया जाएगा बाहर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी पिछले महीने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी मुलाकात के दौरान इस मुद्दे को उठाया है. उन्होंने कहा कि इन्हें वापस आने में इसलिए समस्या हो रही है क्योंकि संविदात्मक रूप से रुसी सेना में कार्यरत भारतीय नागरिक रूसी सेना के साथ सेवा के लिए अनुबंध किया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्रपति पुतिन से आश्वासन मिला है कि जो भी भारतीय नागरिक रूसी सेना की सेवा में है, उसे सेवा से शीघ्र हटाकर बाहर कर दिया जाएगा.