सऊदी अरब में भारतीयों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि‍, 26 लाख कामगार चला रहे अपनी रोजी रोटी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indians in Saudi Arabia: सऊदी अरब में भारतीय श्रमिकों की संख्या लगातार बढोतरी हो रही है. साल 2023-24 के दौरान देश में भारतीयों के संख्‍या में 2,00,000 की वृद्धि हुई, जो पिछले वित्तीय वर्ष में श्रमिकों की संख्या में लगभग 10% अधिक है. वहीं, पश्चिम एशियाई देश में काम करने वाली पंजीकृत भारतीय फर्मों की संख्या 3,000 हो गई है.

जारी किए गए ताजे आकड़ों के मुताबिक, सऊदी अरब में भारतीय समुदाय की संख्या 2.65 मिलियन हो गई है, जो पश्चिम एशिया में प्रवासियों की सबसे बड़ी सांद्रता में से एक है. वहीं, भारतीय अधिकारी भी इसी तरह के मजबूत संख्या की उम्मीद कर रहे हैं.

विज़न 2030 कार्यक्रम की ओर बढ़ रहा सऊदी

इसी बीच रियाद में भारत के राजदूत सुहेल अजाज खान ने कहा है कि सऊदी अरब में भारतीय समुदाय दोनों देशों के बीच एक जीवंत पुल है और सऊदी अरब के आर्थिक विकास में प्रवासी भारतीयों के योगदान को व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त है. उन्‍होंने कहा कि सऊदी सरकार आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से विविधता बढ़ाने के लिए अपने विज़न 2030 कार्यक्रम के तहत गैर-तेल राजस्व बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ रही है, विशेष रूप से विनिर्माण, पर्यटन और हरित ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में विदेशियों सहित अधिक पेशेवरों को काम पर रखने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.

भारतीय श्रमिकों को प्रशिक्षित और प्रमाणित करने में मदद

बता दें कि साल 2022 से भारत के राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने सऊदी अरब की ताकामोल होल्डिंग के साथ एक कौशल सत्यापन समझौते के तहत भारतीय श्रमिकों को प्रशिक्षित और प्रमाणित करने में मदद की है. दरअसल तारकोल होल्डिंग एक राज्य संचालित कंपनी है, जो प्रमुख श्रम क्षेत्रों को सेवा प्रदान करती है. हालांकि इसके प्रारंभिक अवधि में 10 व्यवसायों से, दोनों पक्षों ने कौशल सत्यापन कार्यक्रम को 65 व्यवसायों तक विस्तारित किया है.

इसे भी पढें:-Global firepower index 2025 में भारत ने हासिल किया चौथा स्थान, दूर-दूर तक नहीं पाकिस्तान का नामों-निशान

Latest News

पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ रजिस्टर्ड ने किया दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन का एलान: इरफान अहमद

राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ (पंजीकृत) ने मालवीय नगर विधानसभा नई दिल्ली के लोकप्रिय भाजपा उम्मीदवार...

More Articles Like This

Exit mobile version