Indians missing in Iran: ईरान में तीन भारतीय नागरिकों के लापता होने की खबर सामने आई है, जिसके बाद भारत ने ईरान सरकार के सामने इस मामले को गंभीरता से उठाया है. भारत के विदेश विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह ईरान में लापता हुए भारतीय नागरिकों के परिवारों के साथ लगातार संपर्क में हैं.
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि तीनों भारतीय नागरिक कारोबार के सिलसिले में दिसंबर 2024 में ईरान गए थे, लेकिन वहां पहुंचने के कुछ समय बाद ही उनका अपने परिवारों से संपर्क टूट गया और अब वह लापता बताये जा रहे है. इस मामले की जानकारी शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई है. उन्होंने बताया कि भारत ने इस मुद्दे को तेहरान के समक्ष गंभीरता से उठाया है.
विदेश मंत्रालय ने कहा….
इस मामले को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ‘‘हम तीनों लापता भारतीय नागरिकों के परिवारों के साथ लगातार संपर्क में हैं. यह मामला दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास और तेहरान स्थित ईरानी विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया गया है तथा लापता नागरिकों का पता लगाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनकी सहायता का अनुरोध किया गया है.’’
इसे भी पढें:-US: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में प्लेन क्रैश, सड़कों को किया गया बंद; मॉल के पास हुआ हादसा