Zakir Naik: मलेशिया में रह रहे वांटेड इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ने एक पॉडकास्ट के दौरान खुद को भारत का नंबर वन आतंकवादी कहा है. इस्लाम को लेकर बड़ी-बड़ी बाते करने वाला और उपदेश देने वाला जाकिर नाइक ने भारत वापस आने को लेकर बड़ा दिया है. उसका कहना है कि उसके लिए भारत आना आसान है लेकिन वहां से निकलना मुश्किल है.
भारत जाना तो आसान है, लेकिन…
जाकिर नाइक ने पाकिस्तानी यू-ट्यूबर नादिर अली के पॉडकास्ट में कहा कि उसका भारत जाना तो आसान है, लेकिन वहां से निकलना आसान नहीं हैं, क्योंकि वहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उसने आगे कहा कि मैं बड़ी तादाद में गैर मुसलमान को इस्लाम कबूल करवा दिया तो उनके लिए मैं एक आतंकवादी बन गया. इतने इल्जाम लगाए गए, लेकिन कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हो पाया.
जाकिर नाइक ने कहा कि भारत में मुझे नंबर वन आतंकवादी बना दिया है. भारत में मुझे मुसलमान तो जानते ही हैं, लेकिन बहुत काम गैर मुस्लिम होंगे जो मुझे नहीं जानते होंगे. भारत वापस जाने के सवालों पर जाकिर नाइक ने कहा कि अल्लाह ने चाहा तो बिल्कुल जाएंगे. अगर मोदी नहीं रहेगा और नई सरकार आएगी तो बिल्कुल जाऊंगा.
पीएम मोदी को लेकर बोला जाकिर नाइक
जाकिर नाइक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि अभी तो दस साल तो उनकी बहुत अच्छी थी. इस चुनाव में लोकप्रियता कम हुई है. उनकी पार्टी ने कहा कि हम 400 पार करेंगे, लेकिन अल्लाह की मदद से 50 फीसदी भी सीट नहीं मिली. फिर से पीएम बन गए, लेकिन उनका जो रौब था, वह खुद को खुदा समझने लगे थे. वह कम हो गया. जब पीएम नरेंद्र मोदी के पास पूर्ण बहुमत होता तो कुछ भी कर सकते थे.
मलेशिया में रह रहा जाकिर
बता दें कि इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक मलेशिया में शरण लिए हुए है. वह धार्मिक उपदेशों के अलावा विवादित बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहता है. नाइक के बारे में बताया दें कि वह मूल रूप से भारत का रहने वाला है. उसका जन्म महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. वह 59 साल का है. साल 2016 में भारत ने उसके संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को प्रतिबंधित कर दिया था. एनआईए ने उसके खिलाफ UAPA के तहत मामला भी दर्ज किया हुआ है.
ये भी पढ़ें :- Tirupati: ‘बहाल कर दी गई है लड्डू प्रसादम की पवित्रता’, मंदिर प्रशासन ने जारी किया बयान