Indonesia Flood: इंडोनेशिया के जावा द्वीप में स्थित पहाड़ी गांवों में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते वहां तबाही मची हुई है. बाढ़ के वजह से हुए भूस्खलन की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग लापता हैं. इस प्राकृतिक आपदा की जानकारी देते हुए सुकाबूमी में बचाव कमान पोस्ट के प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल युदी हरियांतो द्वारा दी गई है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां पिछले सप्ताह से हो रही मूसलाधार बारिश के वजह से नदियां अपने किनारों को तोड़ रही हैं, जिससे पश्चिम जावा प्रांत के सुकाबूमी जिले में 170 से अधिक गांवों में हालात बदतर हो गए हैं. ऐसे में यहां बड़ी संख्या में पेड़ गिर गए हैं.
हजारों लोग घर छोड़ने को मजबूर
हरियांतो ने बताया कि भूस्खलन और तेज हवाओं के साथ ही अचानक आई बाढ़ ने 172 गांवों को तबाह कर दिया है. ऐसे में 3,000 से अधिक लोगों को अस्थायी सरकारी आश्रय स्थलों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. वहीं, 400 से अधिक घरों को अत्यधिक चुनौतीपूर्ण मौसम के कारण होने वाले खतरे को देखते हुए करीब 1,000 लोगों को घर खाली करने की चेतावनी भी दी है.
घरों के छत पर चढ़ा पानी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आपदा की वजह से अब तक 31 पुल, 81 सड़क और 539 हेक्टेयर की फसलें नष्ट हो गई है. इतना ही नहीं, 1,170 घरों की छत तक पानी भी भर गया है. वहीं, स्थानीय आपदा प्रबंधन एजेंसी का कहना है कि खराब मौसम ने 3,300 से अधिक अन्य घरों और इमारतों को भी नुकसान पहुंचाया है.
प्रभावित गांवों ने निकाले गए 10 शव
हरियांतो ने बताया कि बचाव कर्मियों ने सोमवार को तेगलबुलुद, सिम्पेनन और सीमास के सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों से 10 शव निकाले, जिसमें तीन बच्चें भी शामिल है. उन्होंने कहा कि बचाव कर्मियों को दो और ग्रामीणों की तलाश है जो अब भी लापता हैं.
इसे भी पढें:-Haj Yatra 2025: हज यात्रियों के लिए बड़ी अपडेट! जानिए इस साल कितने लोग कर पाएंगे हज