इंडोनेशिया में बाढ़ और भूस्खलन ने मचाई तबाही, 14 लोगों की गई जान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indonesia Floods: ब्राजील के साथ ही इंडोनेशिया में भी बाढ़ और भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई हुई है. इंडोनेशिया के ज्‍यादातर इलाकों में पानी और किचड़ ही नजर आ रहा है. बारिश में एक हजार से अधिक घर प्रभावित हुए है, जिनमें से 40 से अधिक तो पूरी तरह से तहस नहस हो गए है. आलम ये है कि राहत बचाव दल के लोग रबड़ की नौकाओं का प्रयोग करके वहां के निवासियों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचा रहे है.

बारिश के चलते हुआ भूस्खलन

इंडोनेशिया में बाढ़ और भूस्खलन से 13 उप-जिले प्रभावित हुए हैं. वहीं, सुलावेसी द्वीप में अब तक 14 लोगों जान जा चुकी है. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे है. हालांकि मौके पर राहत बचाव की टीम मौजूद है. वहीं, स्‍थानीय बचाव एजेंसी के प्रमुख मेक्सियनस बेकाबेल ने बताया कि दक्षिण सुलावेसी प्रांत के लुवु जिले में गुरूवार से हो रही मूसलाधार बारिश के वजह से भूस्खलन हुआ.

वहीं, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने बताया कि 100 से अधिक निवासियों को प्रभावित क्षेत्र के बाहर मस्जिदों या उनके रिश्तेदारों के घरों में ले जाया गया है.

ब्राजील में अब तक 37 मौतें

अगर बात करें ब्राजील की तो यहां इंडोनेशिया से भी बड़ा भूस्खलन हुआ है. यहां भीषण बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के वजह से दक्षिणी राज्य रियो ग्रांडे डो सुल में करीब 37 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, क्षेत्रीय गवर्नर ने इसे अब तक की सबसे विनाशकारी बारिश और भूस्खलन बताया है.

Indonesia Floods: 70 से अधिक लापता

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील में आपदा के कारण मरने वाले लोगों की संख्‍या 37 पहुंच गई है, जबकि 74 लोगों के लापता होने की बात कहीं जा रही है. हालांकि अभी मरने वालों की संख्‍या में इजाफा हो सकता है. ऐसे में हालात को देखते हुए गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने इमरजेंसी की स्थिति घोषित कर दी है.

राष्‍ट्रपति ने दिया आश्‍वासन

राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने प्रभावित क्षेत्र को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया है इसके साथ ही उन्‍होंने आश्वासन भी दिया है कि भीषण मौसम की स्थिति के कारण होने वाली समस्याओं को कम करने के लिए मानवीय या भौतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी.

इसे भी पढ़े:-Germany on Russia: जर्मनी ने रूस पर लगाया साइबर हमले का आरोप, परिणाम भुगतने की भी दे डाली चेतावनी

 

Latest News

सीएम योगी ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से गए डोमरी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर...

More Articles Like This

Exit mobile version