BRICS में इस मुस्लिम देश की एंट्री, बना समूह का 11वां पूर्ण सदस्य

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BRICS: दुनिया की उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के सबसे बड़े संगठन माने जाने वाले BRICS (ब्रिक्स) में एक और देश की एंट्री हो गई है. मुस्लिम देश इंडोनेशिया ब्रिक्स समूह का 11वां पूर्ण सदस्य बन गया है. इसकी घोषणा सोमवार को 2025 तक BRICS की अध्यक्षता करने वाले ब्राजील ने की है.

ब्राजील ने आधिकारिक बयान में कहा है, “ब्राजील सरकार BRICS में इंडोनेशिया के प्रवेश का स्वागत करती है” दक्षिण-पूर्व एशिया में सबसे बड़ी आबादी और अर्थव्यवस्था के साथ, इंडोनेशिया ने दूसरे सदस्य देशों के साथ वैश्विक शासन संस्थाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्धता साझा की है.” साथ ही बयान में कहा गया है ब्रिक्स को और मजबूत करने में इंडोनेशिया अपना योगदान दे रहा है.

BRICS का बढ़ता दायरा

ब्राजील के विदेश मंत्रालय के अनुसार, इंडोनेशिया की उम्‍मीदवारी को अगस्त 2023 में ब्रिक्स नेताओं की और से मंजूरी दे दी गई थी, लेकिन देश में नई सरकार चुने जाने तक इंडोनेशिया ने इसको आगे बढ़ाया. अजरबैजान, तुर्की और मलेशिया ने भी ब्रिक्‍स सदस्य बनने के लिए आवेदन किया है. इनके अलावा कई और देश इस संगठन से जुड़ना चाहते हैं.

भारत हैं संस्थापक सदस्य

ब्रिक्‍स का गठन साल 2009 में ब्राजील, भारत, रूस और चीन ने किया था. 2010 में दक्षिण अफ्रीका को इसमें शामिल किया गया, जि‍सके बाद इसका नाम BRICS पड़ा. पिछले साल गठबंधन का विस्तार करते हुए ईरान, मिस्र, इथियोपिया और संयुक्त अरब अमीरात को भी ब्रिक्‍स में शामिल किया गया. अब इसको BRICS+ के नाम से भी जाना जाता है. सऊदी अरब को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है, लेकिन उसने अभी तक ऐसा नहीं किया है.

ये भी पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बनाने के लिए कर रहें हर संभव कोशिश

 

Latest News

India-Maldives: राजनाथ सिंह ने मालदीव के रक्षा मंत्री के साथ की प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

India-Maldives Relations: मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मौमून 8 से 10 जनवरी तक भारत की तीन दिवसीय यात्रा...

More Articles Like This

Exit mobile version