इंडोनेशिया के फ्लोरेस द्वीप पर ज्वालामुखी विस्फोट, 6 की मौत; प्रभावित हुए 10 हजार लोग

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indonesia Volcano: इंडोनेशिया के फ्लोरेस द्वीप पर रविवार की रात माउंट लेवोटोबी लाकी ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है, जिससे कई घर जलकर खाक हो गए और करीब छह लोगों की मौत भी हुई है. इसकी जानकारी देते हुए इंडोनेशिया की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया इस घटना के बाद से इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट का खतरा बढ़ने के साथ ही चेतावनी की स्थिति को उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया है.

2,000 मीटर ऊंचाई तक राख

फ्लोरेस द्वीप पर ज्वालामुखी विस्फोट के दौरान करीब 2000 मीटर तक ऊंचाई पर राख हवा में फैल गई है, जिसने पास के एक गांव को भी चपेट में लें लिया. जिससे एक कैथोलिक नन के एक कॉन्वेंट समेत कई मकान जल गए. साथ ही 6 लोगों की जान भी चली गई. हालांकि इससे पहले मृतकों का आंकड़ा 9 बताया जा रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद इसे संसोधित करके 6 बताया गया है.

मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका

वहीं, इस घटना की जानकारी देते हुए इंडोनेशिया की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा है कि ज्वालामुखी विस्फोटों के कारण जान-माल को हुए नुकसान के बारे में जांच की जा रही है. उनका कहना है कि इस हादसे में गिरे मकानों के मलबे में कुछ लोगों के होने की संभावना है, जिससे मृतकों का आकड़ा और भी बढ़ सकता है.

6 गांव के 10,000 लोग हुए प्रभावित

हालांकि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, वुलांगिटांग जिले में विस्फोट से आसपास के छह गांवों पुलुलेरा, नवोकोटे, होकेंग जया, क्लैटानलो, बोरू और बोरू केदांग में करीब 10,000 लोग प्रभावित हुए हैं.

बता दें कि इंडोनेशिया में बीते दो हफ्ते में यह दूसरी बार ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है. इससे पहले 27 अक्टूबर को हुए विस्फोट में तीन बार राख के गुबार उठे थे. लेकिन गनीमत रही कि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली थी.

इसे भी पढें:-पीएम मोदी के इस कदम से अक्षय ऊर्जा क्षमता को मिलेगा बढ़ावा, 2030 तक 30 गीगावाट करना है लक्ष्य

 

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This