भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी मजबूत करना चाहता इंडोनेशिया, जानिए खास वजह!

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

International News: प्रधानमंत्री मोदी ने जब से तीसरी बार देश की कमान संभाली है, उसके बाद से भारत की धाक दुनिया में और बढ़ गई है. हाल में ही इसका नजारा इटली में हुए जी7 शिखर सम्मेलन में देखने को मिला. अब फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान जैसे प्रभावशाली देश के बाद दुनिया के अन्य देश भी भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को लेकर आगे आ रहे हैं. वहीं, जो पहले से भारत के रणनीतिक साझेदार हैं वह अपनी दोस्ती को भारत के साथ और मजबूत करना चाहते हैं. इन सब के बीच इंडोनेशिया भी भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को गहरी करने की कोशिश कर रहा है.

ऐसा इसलिए क्योंकि इंडोनेशिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्राबोवो सुबियांतो ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस बारे में फोन पर बात की. दोनों देशों के नेताओं के बीच भारत और इंडोनेशिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर गहरी चर्चा की. इस वार्तालाप के बाद पीएम मोदी ने इससे संबंधित जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, “नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो ने फोन किया. बहुत खुशी हुई. राष्ट्रपति पद पर उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की. भारत और इंडोनेशिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की जो हमारे सभ्यतागत संबंधों पर आधारित हैं.”

अप्रैल में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति बने थे सुबियांतो

आपको जानना चाहिए कि अप्रैल के महीने में इंडोनेशिया के चुनाव आयोग ने औपचारिक रूप से सुबियांतो को राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित किया था. वहीं, भारत में चुनाव जून के पहले हफ्ते तक चले हैं. तीसरी बार भारत में एनडीए की सरकार बनी है और पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की कमान तीसरी बार संभाली है.

यह भी पढ़ें: पुतिन ने किम जोंग को तोहफे में दी ऐसी कार, बम-गोली का भी नहीं होगा असर; जानिए खासियत

More Articles Like This

Exit mobile version