Pakistan: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रोबोवो सुबियांतो ने पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है. दरअसल, प्रोबोवो सुबियांतों को भारत ने गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनाया है. खबर थी कि 26 जनवरी के समारोह में शामिल होने के बाद सुबियांतो तीन दिवसीय यात्रा के लिए इस्लामाबाद जाएंगे. इस संबंध में पाक सरकार ने बयान भी जारी किया था. अब इंडोनेशियाई राष्ट्रपति का दौरा रद्द होने पर पाकिस्तान भड़क उठा है.
इस्लामाबाद के लिए शर्मिंदगी का सबब
भारत सरकार ने कथित तौर पर इंडोनेशियाई राष्ट्रपति सुबियांतो की पाकिस्तान यात्रा का विरोध किया. ऐसे में सुबियांतो ने भारत से इस्लामाबाद जाने के बजाय मलेशिया जाने का निर्णय लिया है. इस घटनाक्रम पर पाकिस्तान क प्रतिक्रिया सामने आई है. पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने इसे भारत की ताकत और इस्लामाबाद के लिए शर्मिंदगी का सबब कहा है.
भारत के दबाव में आकर सुबियांतो ने रद्द किया दौरा
कमर चीमा के कहा है कि भारत ने इंडोनेशिया पर दबाव डालकर सुबियांतो का पाकिस्तान दौरा रद्द कराया है. ये भारत की दुनिया में पाकिस्तान को अलगाव में डालने की कोशिश है. इस पर लंबे समय से भारत काम कर रहा है और ये इसी दिशा में उसका नया कदम है. चीमा का कहना है कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति कोई बहुत मजबूत नेता नहीं हैं और उनको भारत ने आसानी से पाक आने से रोक लिया है.
भारत ने ट्रेड का दिया हवाला
कमर चीमा ने सुबियांतों के पाकिस्तान ना आने के पीछे भारत और इंडोनेशिया के बीच व्यापारिक संबंधों को कारण बताया है. पाक एक्सपर्ट ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार बहुत बड़े स्तर पर है. ऐसे में इंडोनेशिया सरकार को व्यापार में नुकसान से बचने के लिए पीछे हटना पड़ा है. पाकिस्तान से इंडोनेशिया के ऐसे व्यापारिक रिश्ते नहीं है, जैसे भारत से हैं. ऐसे में राष्ट्रपति सुबियांतो ने 40 अरब डॉलर देखे हैं और पाकिस्तान से दोस्ती को तरजीह नहीं दी है.
‘हम बार-बार हो रहे हैं शर्मिंदा’
कमर चीमा ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश ऑफिस मे प्रेस रिलीज जारी कर कह दिया कि प्रोबोवो आ रहे हैं. अब उनके ना आने की खबर आई तो ये हमारे लिए शर्मिंदगी की बात है. इससे पहले भारत ने पीओके में क्रिकेट ट्रॉफी ले जाने से पाकिस्तान को रोक दिया था. भारत का एक मॉडल है कि कैसे भी पाकिस्तान को शर्मसार करो. वह बार-बार ऐसा कर भी रहे हैं.
पीएम मोदी ने उड़ा दी ओआईसी की अकड़
सुबियांतों प्रबोवो का पाकिस्तान ना आना इसलिए भी दुख की बात है क्योंकि इंडोनेशिया दुनिया का बड़ा मुस्लिम देश है और ओआईसी का सदस्य है. पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने कहा कि भारत ने एक ओर से हमें दिखाया है कि ये है मुस्लिम वर्ल्ड की एकता. पीएम नरेंद्र मोदी ने ओआईसी की अकड़ को भी उड़ा दिया है. भारत का हर एक निर्णय पाकिस्तान को आईसोलेट करने के लिए है.
ये भी पढ़ें :- सीएम योगी ने युवा समाजसेवी सिद्धार्थ राय को ‘विवेकानंद अवार्ड’ से किया सम्मानित